IMG-20240928-WA0004
IMG-20240928-WA0004
previous arrow
next arrow

“कानूनगो धामी शिमला 37 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार”

IMG-20240928-WA0003
IMG_20241012_102135
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, शिमला

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत एफआईआर। इसके खिलाफ आज पुलिस स्टेशन एसवी और एसीबी शिमला में 2018 दर्ज किया गया है। हरीश कुमार शर्मा, कानूनगो, कानूनगो सर्किल, धामी जिला।

शिमला, एक शिकायतकर्ता रमेश चंद की शिकायत पर। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसने अपने दो बेटों के नाम पर एक बीघा जमीन खरीदी।

अमित शर्मा एवं सुमित शर्मा. हरिदास. इस भूमि का दाखिल-खारिज उनके बेटों के पक्ष में 28.02.2024 को उपतहसील धामी में दर्ज किया गया था।

लेकिन शिकायतकर्ता को कोई भी संबंधित दस्तावेज नहीं मिला और कानूनगो शिकायतकर्ता से रिश्वत के रूप में 50,000 रुपये की मांग कर रहा था।

वह पहले ही श्रीमान से 8,000 रुपये नकद और 5,000 रुपये Google Pay के माध्यम से ले चुका था। अमित शर्मा शिकायतकर्ता से रिश्वत के रूप में 37,000 रुपये की मांग कर रहा था।

आरोपी कानूनगो को रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share from A4appleNews:

Next Post

IAS राकेश कंवर को सौंपा CM सुक्खू के सचिव का जिम्मा, अन्य विभाग भी देखेंगे

Sat Mar 2 , 2024
एप्पल न्यूज़ , शिमला हिमाचल सरकार ने IAS राकेश कंवर को CM सुक्खू के सचिव का जिम्मा सौंपा है। वे पूर्व में आवंटित अन्य विभाग भी देखेंगे। पढ़ें अधिसूचना…

You May Like

Breaking News