IMG-20240928-WA0004
IMG-20240928-WA0004
previous arrow
next arrow

‘नट सम्राट’ अप्पा बेलवेलकर ‘गेयटी’ में लोगों को हिला गया और रुला भी गया

IMG-20240928-WA0003
IMG_20241012_102135
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, शिमला

‘नट सम्राट’ अप्पा बेलवेलकर गेयटी में लोगाँ को हिला गया और रुला भी गया। स्टेज पर झंडा गाड़ने के लिए ‘नट सम्राट’ घोषित एक्टर, गणपत राव बेलबेलकर रिटायर होकर घर पहुंचता है।

मंच पर कई चरित्रों को जीने वाला बेलवलकर पारिवार के मंच पर टूट जाता है, बिखर जाता है, और कहता है- बेटा-बेटी नाते-रिश्ते कुछ नहीं है, सिर्फ सीढ़ियां हैं, सीढ़ियां। अप्पा बेलवलकर अंत में बुरी तरह टूट कर शेष हो जाता है।

भूपेंद्र शर्मा के कुशल निर्देशन में ‘नट सम्राट’ नाटक दर्शकों को भावविभोर कर गया। अप्पा (परमेश शर्मा) पत्नी कावेरी (रेखा) के सामने अपनी संपत्ति बेटा नंदा (मोहित) बेटी नलू (रश्मि) में बराबर बांट देता है। तय होता है कि रिटायरमेंट के बाद दोनों मां-बाप कुछ दिन बेटे के पास और कुछ दिन बेटी के पास रहेंगे।

पोती सुहास (आराध्या) से अप्पा को विशेष लगाव है। बहु सारदा नहीं चाहती कि अप्पा व सुहास आपस में घुले मिले जो परिवार में तनाव का कारण बनता है।

बेटा बहू की उपेक्षा व प्रताड़ना के शिकार दोनों मां-बाप बेटी नलू के घर का रुख करते हैं। बेटी के घर में भी अप्पा पर चोरी का झूठा इल्जाम लगता है। इस सदमे से कावेरी चल बसती है। अप्पा अपने बेटी दामाद के घर से चुपचाप निकल जाता है।

मुंबई में उसकी भेंट एक सड़क छाप लड़के राजा से होती है। राजा को माता-पिता ने तो अप्पा को बेटा बेटी ने घर से निकाला है।

अंत में अप्पा को ले जाने आए परिवारजन को निराशा हाथ लगती है जब अप्पा परिवार के बजाय राजा के साथ रहना पसंद करता है।

गेयटी ईमेटिक सोसाइटी के इस नाट्य मंचन पर मुख्य अतिथि देवेश कुमार, प्रधान सेक्रेटरी (वित) ने कलाकारों की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि 70 के दशक में लिखा गया यह नाटक आज भी प्रासंगिक है।

इस अवसर पर भाषा कला सस्कृति विभाग के संयुक्त निदेशक मनजीत शर्मा शिमला की वरिष्ठ रंग गमर्मी प्रवीण चदला प्रोफेसर कमल मनोहर शर्मा जवाहर कॉल केदार ठाकुर सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

हत्या- शिमला के रोहडू में "मर्डर", आपसी झगड़े में नेपाली ने उत्तराखंड के कमल को तेजधार हथियार से मार डाला

Sun Mar 31 , 2024
एप्पल न्यूज़, रोहड़ू शिमला शिमला के रोहडू में आपसी झगड़े में नेपाली ने दूसरे को मौत के घाट उतार दिया. तेजदार हथियार से हत्त्या करने के बाद आरोपी फरार है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक बीती शाम दिला राम ग्राम अस्तानी (थाना रोहडू) के […]

You May Like

Breaking News