हत्या- शिमला के रोहडू में “मर्डर”, आपसी झगड़े में नेपाली ने उत्तराखंड के कमल को तेजधार हथियार से मार डाला

एप्पल न्यूज़, रोहड़ू शिमला

शिमला के रोहडू में आपसी झगड़े में नेपाली ने दूसरे को मौत के घाट उतार दिया. तेजदार हथियार से हत्त्या करने के बाद आरोपी फरार है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक बीती शाम दिला राम ग्राम अस्तानी (थाना रोहडू) के बगीचे में कमल नामक व्यक्ति उम्र 35/36 साल, जो उत्तराखंड का बताया जा रहा है और बगीचे में काम करता था.

उसके साथ एक नेपाली का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. नेपाली ने तेजदार हथियार से कमल पर हमला किया जिससे कमल की मौत हो गई. हत्त्या के बाद नेपाली फरार है.

पुलिस टीम मौके पर मामले की जांच कर रही हैं. पुलिस थाना मे सूचना पहुंचते ही पुलिस ने भी नाकेबंदी कर दी है. 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. DSP रोहडू रविंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि की है.

Share from A4appleNews:

Next Post

प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की अधूरी इच्छा के सम्मान का संकल्प पूर्ण, बेटी डॉ. आस्था ने माता चिंतपूर्णी मंदिर में दर्शन और प्रार्थना के साथ संपन्न की पदयात्रा

Sun Mar 31 , 2024
एप्पल न्यूज़, ऊना स्वर्गीय प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की अधूरी इच्छा को पूरा करते हुए उनकी बेटी डॉ. आस्था ने माता चिंतपूर्णी मंदिर में दर्शन और प्रार्थना के साथ माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर अपनी पदयात्रा का संकल्प पूर्ण किया। प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री के निस्वार्थ त्याग और जीवन पर्यन्त समर्पण […]

You May Like

Breaking News