एप्पल न्यूज, शिमला
एप्पल न्यूज़ के सभी पाठकों, दर्शकों और शुभचिंतकों को नववर्ष की शुभकामनाएं।
आज चैत्र नवरात्र के साथ ही “मां” की भक्ति में सभी डूब गए हैं। 9 दिनों में माता के दरबार भक्तमय माहौल में सराबोर रहेंगे।
मंदिरों को खूब सजाया गया है। हर तरफ माता की भक्ति और भेंट, घरों में पूजा अर्चना और व्रत के साथ ही मंदिरों में तरह तरह के भंडारों का आयोजन किया जा रहा है।
आज ही के दिन विक्रमी सम्वत की शुरुआत हुई थी जिस कारण आज से सनातन प्रेमियों का नया साल शुरू होता है।
एक बार फिर सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं
“रिद्धि दे, सिद्धि दे,
वंश में वृद्धि दे, ह्रदय में ज्ञान दे,
चित्त में ध्यान दे, अभय वरदान दे,
दुःख को दूर कर, सुख भरपूर कर, आशा को संपूर्ण कर,
सज्जन जो हित दे, कुटुंब में प्रीत दे,
जग में जीत दे, माया दे, साया दे, और निरोगी काया दे,
मान-सम्मान दे, सुख समृद्धि और ज्ञान दे,
शान्ति दे, शक्ति दे, भक्ति भरपूर दें..
शुभकामनाएं।