एप्पल न्यूज़ ब्यूरो, दिल्ली
निर्वाचन आयोग ने बताया है कि आचार संहिता लागू होने के बाद से विभिन्न राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की ओर से उसे अब तक करीब दो सौ शिकायतें मिली हैं। इनमें से 169 मामलों पर कार्रवाई की जा चुकी है।
लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही 16 मार्च से आचार संहिता लागू हो चुकी है।
निर्वाचन आयोग ने कहा है कि उसे भारतीय जनता पार्टी की ओर से 51, कांग्रेस की ओर से 59 और अन्य दलों की ओर से 90 शिकायतें मिली हैं।
आयोग विभिन्न राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की ओर से आचार संहिता के अनुपालन को लेकर संतुष्ट है।
हालांकि उसने महिला उम्मीदवारों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले में कुछ पार्टी नेताओं को नोटिस जारी किया है।