IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

विक्रमादित्य की प्राथमिकता, रामपुर बुशहर में एक मेडिकल कालेज खोलने की

एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर

मण्डी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि अगर वह सांसद बनते है तो उनकी प्राथमिकता रामपुर में एक मेडिकल कालेज खोलने की होगी।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की सड़कों के निर्माण व रखरखाव पर पिछले एक साल में 70 करोड़ से अधिक खर्च किये गए। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर प्रदेश के विकास कार्यों व अपने विभाग से सम्बंधित सड़क व भवन निर्माण व इनके सुधार में तेजी से कार्य किया।

उन्होंने कहा कि राजनीति में उनका उद्देश्य केवल जनसेवा का है और इससे वह कभी पीछे नही हटेंगे।
आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों बधाल, ज्यूरी, तलारा, कोटला, डवार्च ,बोंडा, घराट, रावनी, मझगांव, शाहधार, डेहु, खराय, मंगूणी, छ्वारा, मशनू, दरण, तलाल, चीक्स, मझाली, कुहल, पटना, देवठी,चकली, सोम, केएम, करेरी, बरकाई, तकलेच, खनोटु, राजपुरा व नोगली में अपने जनसंपर्क के दौरान कहा कि यह क्षेत्र उनका अपना घर है।

उन्होंने कहा कि पहले भी उन्हें इस क्षेत्र से उनके परिवार को भारी जन समर्थन मिला है और आगे भी मिलता रहेगा इसकी वह आशा करते है।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है। देश के लोकतंत्र व संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रही है।

उन्होंने कहा कि वह सांसद के तौर पर मण्डी संसदीय क्षेत्र को एक आदर्श क्षेत्र बनाने की कोई कोर कसर बाकी नही रखेगे।


विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र से जो भी लीड उन्हें मिलेगी वह उनकी जीत में महत्वपूर्ण व निर्णायक होगी।
इस दौरान तलारा गांव के कुछ युवाओं ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामा।
इस अवसर पर उनके साथ वित्त आयोग के अध्यक्ष रामपुर के विधायक नंद लाल व जिला परिषद की अध्यक्ष चंद्र प्रभा नेगी,उपाध्यक्ष सुरेंद्र रेटका ,कांग्रेस महासचिव एवं रामपुर के प्रभारी महेंद्र स्तान व अन्य पार्टी के ब्लॉक पदाधिकारी मौजूद थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

हॉलीलॉज की घास चरते थे जगत नेगी दे रहे राक्षसी प्रवृत्ति का उदाहरण- राकेश जम्वाल

Sun May 12 , 2024
जगत नेगी दे रहे राक्षसी प्रवृत्ति का उदाहरण, हमेशा मातृशक्ति पर रखते हैं कुदृष्टि : राकेश जम्वाल महिलाओं के प्रति दूषित मानसिकता से ग्रस्त है जगत नेगी  डेढ़ साल सरकार चलाने के बाद, मुद्दों के बजाय मेकअप और पहनावे पर बात करना शर्मनाक एप्पल न्यूज़, मंडी भाजपा के मुख्य प्रवक्ता […]

You May Like

Breaking News