एप्पल न्यूज़, शिमला
एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस तेज गति से अभियान चलाए हुए है। चुनाव अभियान के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी से रोजाना फीडबैक लिया जा रहा है।
इसी संदर्भ में मंगलवार को AICC के इलेक्शन कॉर्डिनेटर चेतन दत्ता ने शिमला राजीव भवन में सभी कॉर्डिनेटरों से फीडबैक लिया।
इस दौरान उन्होंने सभी कॉर्डिनेटररों को चुनाव प्रचार अभियान में तेजी लाने और फील्ड में आ रही समस्याओं का तुंरत निपटारा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी कॉर्डिनेटरों और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि वे विपक्ष का सख्ती से जवाबी हमला दे।
बैठक के दौरान उन्होंने मतदान के दिन पोलिंग एजेंट और मतगणना के दिन इलेक्शन एजेंट को क्या क्या सावधानियां बरतनी है इस संबंध में पूरी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सभी मीडिया कॉर्डिनेटर को फील्ड से रिपोर्ट लेने और उसका तुरंत निपटारा करने के निर्देश दिए।
बैठक में पार्टी महासचिव देवेंद्र बुशैहरी, पार्टी उपाध्यक्ष हरिकृष्ण हिमराल,मीडिया कॉर्डिनेटर कैप्टन सहगल, कैप्टन अतुल,वीरेंद्र जसवाल,संजीता, उषा मेहता,त्रिलोक सूर्यवंशी, पूर्णचंद, लीगल सेल अजय, रणदीप और तनुज मौजूद रहे।