भाजपा कर रही मुद्दों से भटकाने की राजनीति, अमित शाह कांग्रेस पर पारिवारिक हमले के अलावा नहीं बता पाए सरकार की एक भी उपलब्धी- सिंगला

एप्पल न्यूज़, शिमला

हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक माहौल गर्म हैं. केंद्रीय गृह मंत्री के कांग्रेस को लेकर दिए बयानों के बाद कांग्रेस ने इस पर पलटवार किया और कहा कि बीजेपी हार को देखकर बोखलाहट में हैं. प्रदेश में जनता को मुद्दों की राजनीती से भटकाने का प्रयास हो रहा हैं।

कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव विजय इंदर सिंगला ने शिमला में कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना साधा हैं. सिंगला ने कहा की अमित शाह एक भी उपलब्धि सरकार की नहीं गिना पाए. कांग्रेस के छ बार के मुख्यमंत्री के परिवार पर बोलने से पहले उन्हें सोचना चाहिए. बीजेपी प्रदेश में हार सामने देखकर घबरा गई हैं. बीजेपी मुद्दों की राजनीति नहीं कर रही. प्रदेश के उपचुनावों में कांग्रेस की जीत से जनता ने अपना रुख साफ कर दिया था. कांग्रेस सत्ता में आने पर एक लाख नौकरियां पहले वर्ष देगी. वंही उन्होंने बताया की कांग्रेस पार्टी पांच नवंबर को अपना घोषणा पत्र जारी करेंगी. घोषणा पत्र में कांग्रेस हर वर्ग के लिए घोषणा करेंगी और सरकार बनने पर इसे पूरा किया जाएगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल कांग्रेस ने 8 बागी नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित

Wed Nov 2 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य प्रदेश मामलों के प्रभारी सांसद राजीव शुक्ला के अनुमोदन के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए 8 पार्टी नेताओं को आगामी छह साल के लिये पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पार्टी […]

You May Like

Breaking News