एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक माहौल गर्म हैं. केंद्रीय गृह मंत्री के कांग्रेस को लेकर दिए बयानों के बाद कांग्रेस ने इस पर पलटवार किया और कहा कि बीजेपी हार को देखकर बोखलाहट में हैं. प्रदेश में जनता को मुद्दों की राजनीती से भटकाने का प्रयास हो रहा हैं।
कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव विजय इंदर सिंगला ने शिमला में कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना साधा हैं. सिंगला ने कहा की अमित शाह एक भी उपलब्धि सरकार की नहीं गिना पाए. कांग्रेस के छ बार के मुख्यमंत्री के परिवार पर बोलने से पहले उन्हें सोचना चाहिए. बीजेपी प्रदेश में हार सामने देखकर घबरा गई हैं. बीजेपी मुद्दों की राजनीति नहीं कर रही. प्रदेश के उपचुनावों में कांग्रेस की जीत से जनता ने अपना रुख साफ कर दिया था. कांग्रेस सत्ता में आने पर एक लाख नौकरियां पहले वर्ष देगी. वंही उन्होंने बताया की कांग्रेस पार्टी पांच नवंबर को अपना घोषणा पत्र जारी करेंगी. घोषणा पत्र में कांग्रेस हर वर्ग के लिए घोषणा करेंगी और सरकार बनने पर इसे पूरा किया जाएगा।