IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

जस्टिस अमजद ए सईद ने ली हिमाचल हाईकोर्ट के 27 वें मुख्य न्यायधीश की शपथ, राज्यपाल ने राजभवन में दिलाई शपथ

एप्पल न्यूज़, शिमला

बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस अमजद ए सईद ने गुरुवार को हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की शपथ ली है। राजभवन शिमला में सुबह साढ़े नौ बजे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे। अमजद ए सईद हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के 27वें मुख्य न्यायाधीश बने हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर जस्टिस अमजद ए सईद को हिमाचल के मुख्य न्यायधीश बने हैं।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की क़ानून व्यवस्था अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर है। जस्टिस अमजद ए सईद ने विधिवत रूप से शपथ ग्रहण किया है उनका हिमाचल में स्वागत हैं। वह मिलजुल कर प्रदेश के लिए काम करेंगे।

वही जस्टिस अमजद ए सईद ने कहा की हिमाचल प्रदेश बहुत सुन्दर प्रदेश हैं। उनकी कोशिश होंगी की पांच साल से लंबित केस को सॉल्व किया जाये। लोगों को न्याय दिया जाएगा।

पिछड़े दबे कुचले वर्ग को न्याय दिया जायेगा। सभी को घर द्वार पर न्याय मिल सके इसके लिए कानूनी रूप से जागरूक किया जाएगा। दबे व पिछड़े वर्ग को कानूनी सहायता का प्रावधान किया जाएगा।

जस्टिस अमजद ए सैयद 21 जनवरी, 2023 तक हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे। 21 जनवरी 1961 को जन्मे अमजद ए सईद ने वर्ष 1984 में बॉम्बे यूनिवर्सिटी से कानून में स्नातक की उपाधि प्राप्त की।

वह बॉम्बे हाईकोर्ट में सहायक सरकारी वकील भी रहे। 25 मई को निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक 62 वर्ष की आयु पूरी होने पर सेवानिवृत्त हुए थे। उसके बाद जस्टिस सबीना को हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।

Share from A4appleNews:

Next Post

शर्मनाक- शिमला माल रोड पर पुलिस के सामने युवती ने किया युवक पर हमला, पैसों के लेनदेन का मामला, वीडियो वायरल

Thu Jun 23 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला स्कैंडल पॉइंट के नजदीक एक महिला व पुरुष के बीच किसी बात को लेकर कहासूनी हो गयी जो थोड़ी देर में झडप में बदल गयी। जानकारी के अनुसार ये मामला वीरवार की सुबह 11 बजे का है जब पुलिस की गाडी माल रोड से जा रही थी […]

You May Like

Breaking News