IMG_20250414_113426
previous arrow
next arrow

मुख्यमंत्री ने हमीरपुर में किए 25 करोड़ की परियोजनाओं के लोकार्पण

1
 हमीरपुर में रखी आयुर्वेद अस्पताल भवन की आधारशिला
मुख्यमंत्री  वीरभद्र सिंह ने आज हमीरपुर जिला के बड़सर विधानसभा क्षेत्र में 24.75 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण किए।
उन्होंने हमीरपुर में 2.85 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 20 बिस्तरों के आयुर्वेद अस्पताल भवन की आधारशिला रखी।
\"5--\"
मुख्यमंत्री ने हाथली खड्ड में 2.02 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले गृह रक्षा की दसवीं बटालियन के कमाण्डेंट के तीन मंजिला भवन तथा भोटा में 1.10 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली कार पार्किंग की आधारशिलाएं भी रखी।
उन्होंने हड़सौर से झंजियानी तक बाढ़ संरक्षण कार्यों की भी आधारशिला रखी। इस पर 3.89 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने झंजियानी में सरयाली खड्ड पर 1.19 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले चैकडैम तथा हड़सौर में हड़सौर-शाहतलाई सड़क पर 2.17 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुल की आधारशिलाएं भी रखी।
उन्होंने ज्योली देवी में मान खड्ड से तेछ, घुनाई, सेर-हरड़ो गांवों के लिए   1.20 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना की आधारशिला रखी। इस योजना से लगभग तीन हजार की आबादी लाभान्वित होगी।
मुख्यमंत्री ने सिरहाली खड्ड पर झंजियानी में 6.33 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पुल, राजकीय डिग्री कॉलेज बड़सर में 2.40 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विज्ञान खंड के लोकार्पण के अलावा सहेली-भेबड़ सड़क पर 1.58 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पुल का भी उद्घाटन किया।
Share from A4appleNews:

Next Post

बद्दी में दर्दनाक हादसा, 8 मजदूर जिंदा दफन

Wed Jun 7 , 2017
Sad News www.a4applenews.com सोलन सोलन ज़िला के बद्दी में दर्दनाक हादसा फेक्टरी की दीवार ढहने से 8 मजदूर जिंदा दफन 4 बच्चों सहित 8 लोगों को नींद में ही मिली मौत सभी 8 बिहारी मूल के मजदूर फेक्टरी की दीवार के साथ झुग्गी में रहते थे मजदूर झुग्गी में रहने […]

You May Like

Breaking News