IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

स्ट्रेचर पर पुरुषवाद

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

शादी हुई … दोनों बहुत खुश थे!
स्टेज पर फोटो सेशन शुरू हुआ! …

दूल्हे ने अपने दोस्तों का परिचय साथ
खड़ी अपनी साली से करवाया…

\” ये है मेरी साली , आधी घरवाली \”
दोस्त ठहाका मारकर हंस दिए !

दुल्हन मुस्कुराई और अपने देवर का परिचय
अपनी सहेलियो से करवाया…

\” ये हैं मेरे देवर ..आधे पति परमेश्वर \”
ये क्या हुआ ….?
अविश्वसनीय …अकल्पनीय!

भाई समान देवर के कान सुन्न हो गए!
पति बेहोश होते होते बचा!

दूल्हे , दूल्हे के दोस्तों , रिश्तेदारों सहित सबके चेहरे से
मुस्कान गायब हो गयी !

लक्ष्मन रेखा नाम का एक गमला अचानक स्टेज से नीचे
टपक कर फूट गया !

स्त्री की मर्यादा नाम की हेलोजन लाईट भक्क से फ्यूज़
हो गयी !

थोड़ी देर बाद एक एम्बुलेंस तेज़ी से सड़कों पर भागती
जा रही थी! जिसमे दो स्ट्रेचर थे !

एक स्ट्रेचर पर भारतीय संस्कृति कोमा में पड़ी थी …
शायद उसे अटैक पड़ गया था! दुसरे स्ट्रेचर पर पुरुषवाद
घायलअवस्था में पड़ा था …
उसे किसी ने सर पर गहरी चोट मारी थी!

आसमान में अचानक एक तेज़ आवाज़ गूंजी ….
भारत की सारी स्त्रियाँ एक साथ ठहाका मारकर
हंस पड़ी थीं !
_________________________________

ये व्यंग ख़ास पुरुष वर्ग के लिए है जो खुद तो अश्लील
व्यंग करना पसंद करते हैँ पर जहाँ महिलाओं कि बात
आती हैं वहां संस्कृति कि दुहाई देते फिरते हैं ।

\"\"

Share from A4appleNews:

Next Post

\"मैं अपनी पत्नी से डरता नहीं उसका सम्मान करता हूँ\"

Sat May 19 , 2018
तुम अपनी बीबी से इतना क्यों डरते हो? \”मैने अपने नौकर से पुछा।। \”मै डरता नही साहब उसकी कद्र करता हूँ उसका सम्मान करता हूँ।\”उसने जबाव दिया। मैं हंसा और बोला-\” ऐसा क्या है उसमें। ना सुरत ना पढी लिखी।\” जबाव मिला-\” कोई फरक नही पडता साहब कि वो कैसी […]

You May Like

Breaking News