एप्पल न्यूज, शिमला
हिमाचल प्रदेश के 5 शक्तिपीठों चिंतपूर्णी, नयनादेवी, ज्वालाजी, बज्रेश्वरी देवी मंदिर और चामुंडा देवी मंदिर में आज से नवरात्र मेले शुरू हो रहे हैं। इस दौरान मंदिरों में दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है।
सभी शक्तिपीठों में 11 अक्तूबर तक नवरात्र मेले का आयोजन किया जाएगा। कोई अप्रिय घटना न हो इस के लिए मेले के दौरान पुलिस टीमें सीसीटीवी और ड्रोन के माध्यम से भी पूरी नजर रखेगी।
मंदिरों व अन्य स्थानों पर मेले के दौरान ढोल-नगाड़े, चिमटा, लाउडस्पीकर आदि बजाने और प्लास्टिक व थर्मोकोल के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। शक्तिपीठों की सुरक्षा में पुलिस और होमगार्ड जवानों समेत करीब 850 जवान तैनात किए गए हैं।
साथ ही शक्तिपीठों में कमांडो और क्यूआरटी की टीम भी तैनात की गई है। ऊना के चिंतपूर्णी मंदिर और बिलासपुर के नयनादेवी जी मंदिर में नवरात्र मेले के लिए 300- 300 पुलिस जवान और होम गार्ड जवान तैनात किए गए हैं।
वहीं कांगड़ा जिला के शक्तिपीठों में ज्वालाजी, बजे्रश्वरी देवी मंदिर और चामुंडा देवी मंदिर में अष्टमी नवरात्र मेले के लिए सुरक्षा के लिए 200 पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर न्यास की ओर से विशेष प्रबंध किए गए है ताकि दर्शनों के लिए किसी को असुविधा का सामना न करना पड़े।