7 साल से लटकी है “PET की भर्ती”, शिमला में बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ का “प्रदर्शन”, भर्ती शुरू न की तो “आमरण अनशन” और “आत्मदाह” की चेतावनी

7 साल से नहीं हो पाई है शारीरिक शिक्षकों के पदों पर भर्ती, सरकार पर लगाए जानबूझकर भर्ती प्रक्रिया को लटकाने के आरोप

एप्पल न्यूज, शिमला

हिमाचल प्रदेश के लगभग दो हजार शारीरिक शिक्षकों के पद खाली चल रहे हैं। 870 के करीब पदों को भरने की पूर्व सरकार ने प्रक्रिया शुरू की थी जो मामला कोर्ट में जाने की वजह से लटक गई है।

भर्ती प्रक्रिया शुरू न होने से प्रदेश के बेरोजगार शारिरिक शिक्षक खासे गुस्से में है और सरकार के खिलाफ शिमला में पिछले 11 दिनों से धरने पर बैठे हैं।

आज बेरोजगार शारिरिक शिक्षकों ने चौड़ा मैदान में रैली निकाली और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया।

उन्होंने चेताया कि अगर सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को शुरु नहीं किया तो वे परिवार सहित सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठेंगे और आत्मदाह करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों का कहना है कि सात साल से प्रदेश के स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों के पद भरे नहीं गए हैं।

ऐसे में जहां प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षक बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बच्चे खेल गतिविधियों से भी दूर हो रहे हैं और नशे की लत में पड़ रहें हैं।

कई बेरोजगार शारिरिक शिक्षकों की उम्र 50 पार हो गई है और अभी तक सरकारी नौकरी के लिए सड़कों पर दर दर की ठोकरें खा रहे हैं।

सरकार कोर्ट का हवाला देकर भर्ती प्रक्रिया को लटकाने का काम कर रही है जबकि उनके पास सभी सारी शैक्षणिक योग्यता है।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल में अब नए "पंचायत भवन" एक जैसे ही दिखेंगे, बरमु केल्टी में 1.14 करोड़ से बनेगा भवन- अनिरुद्ध सिंह

Sat Aug 10 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला प्रदेश में बनने वाले नए पंचायत भवन एक जैसे ही दिखेंगे। प्रदेश में एक ही तरह के नए पंचायत भवन निर्मित किए जा रहे है। इन भवनों की ड्राइंग से लेकर भवन शैली तक एक रूपता अपनाई जा रही है।यह बात हिमाचल प्रदेश सरकार में पंचायती राज […]

You May Like