उद्योग मंत्री औऱ लघु उद्योग भारती ने कोविड-19 फंड में दिया अंशदान

एप्पल न्यूज़, शिमला

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर और लघु उद्योग भारती हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष राजीव कंसल ने यहां उद्योग भारती की ओर से हि.प्र. एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिसपाॅंस फंड के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को 11 लाख रुपये का चेक भेंट किया।

\"\"
????????????????????????????????????


राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर और अतिरिक्त मुख्य सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति मनोज कुमार ने भी निगम की ओर से इस फंड के लिए 21 लाख रुपये का अंशदान किया।
हेटेरो लैबस लि. के मधुसूधन रेडी और संजीव कुमार ने भी इस फंड के लिए मुख्यमंत्री को 25 लाख रुपये का चेक भेंट किया।
इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के सचिव सुमित शर्मा ने संघ की ओर 20 लाख रुपये और पदम प्रिंट पैक्स इन्डस्ट्रीज दामूवाला सोलन के प्रबन्ध निदेशक ने भी इस फंड के लिए 1.51 लाख रुपये का अंशदान किया।
मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए इनका आभार व्यक्त किया।

Share from A4appleNews:

Next Post

आरोग्य भारती द्वारा शोघी में सम्मानित किए गए कोरोना योद्धा

Thu Jul 9 , 2020
एप्पल न्यूज़ शिमला आरोग्य भारती की जिला शिमला ईकाई द्वारा कोरोना योद्धाओं के सम्मान समारोह का शोघी शिमला में आयोजन किया गया. जिसमें कोरोना योद्धाओं डाक्टरों, पैरामैडिकल स्टाफ, पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों, स्वच्छता स्टाफ एवं स्वैच्छिक समाज सेवियों को सम्मान समृति चिन्ह, सम्मान पत्र, आयुर्वेदिक काढा़, हर्बल हैंडसैनीटाईसर भेंटकर 64 […]

You May Like

Breaking News