IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

NJHPS द्वारा सर्तकता जागरूकता PG कॉलेज रामपुर बुशहर में किया भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
केन्द्रीय सर्तकता आयोग के निर्देशानुसार “स्वतंत्र भारत @75 : सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता” थीम पर आधारित 26 अक्तूबर से 01 नवम्बर, 2021 तक मनाए जाने वाले सर्तकता जागरूकता सप्ताह की कड़ी में शुक्रवार को जीबी पंत गर्वमेंट कॉलेज, रामपुर बुशहर में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य युवा पीढ़ियों को सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भर बनने की महत्ता के बारे में अवगत करवाना था ताकि भविष्य में भारतवर्ष समृद्ध देश के रूप में उभरें।


इस कार्यक्रम के मुख्य-अतिथि पीएसआर नेगी रहे। उन्होंने सर्वप्रथम इस आयोजन हेतु एसजेवीएन प्रबन्धन का धन्यवाद किया और बच्चों से आग्रह किया कि एसजेवीएन द्वारा प्रदान किए गए ऐसे मंच का भरपूर फायदा उठाए एवं भारत के भविष्य के रूप में अपनी सहभागिता निभाने में सराहनीय भूमिका भी अदा करें ।
सर्तकता विभाग की विभाागाध्यक्ष उप महाप्रबन्धक सुरेखा राव, वरि0 प्रबन्धक मीनाक्षी धीमान एवं मितेष यादव एवं सर्तकता विभाग की टीम ने इस कार्यक्रम का संचालन किया । इस भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ।

भाषण-प्रतियोगिता में मि0 मोहिन्द्र सिंह ठाकुर, बीएससी वर्ष को प्रथम, मि0 रोनी, बीए तृतीय वर्ष को द्वितीय, कु0 निकिता, बीए प्रथम वर्ष को तृतीय पुरस्कार एवं इसके अतिरिक्त कु0 अनन्या ठाकुर, मि0 आदित्य वर्मा, कु0 गार्गी ठाकुर, कु0 मुस्कान, कु0 वर्षा को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।

Share from A4appleNews:

Next Post

दुःखद- पूर्व मंत्री कांगड़ा के दिग्गज, कांग्रेस के धाकड़ नेता जीएस बाली का निधन, 67 वर्ष की आयु में दिल्ली एम्स में ली आख़िरी सांस

Sat Oct 30 , 2021
एप्पल न्यूज़, कांगड़ा हिमाचल को विकास के अग्रणी श्रेणी में ले जाने वाले कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री जीएस बाली अब इस दुनिया में नहीं रहे। देर रात दिल्ली स्थित AIIMS में पूर्व मंत्री जीएस बाली ने अपनी आखिरी सांस ली। वह 67 वर्ष की आयु में हम […]

You May Like