एप्पल न्यूज, कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मंगलवार को हुई भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने तबाही मचा दी।
जिला प्रशासन की ओर से जारी प्रेस नोट के अनुसार, कुल तीन स्थानों – सैंज, मणिकर्ण और होरनागी – में बादल फटने की पुष्टि हुई है, जिनमें से अधिकांश क्षेत्र सैंज घाटी और बंजार क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं।
सैंज घाटी में मढ़ान नाला, जीवन ट्रैक के पास करीब एक किलोमीटर नीचे, गशियार नाला और मैनघर नाला में भारी तबाही हुई है। इस क्षेत्र में मलबे के नीचे दबने से तीन लोगों की मौत की सूचना है। मृतक सामान्य रास्ते से निकलते समय अचानक आए मलबे की चपेट में आ गए।

बंजार उपमंडल के होरनागी क्षेत्र में भी भारी तबाही हुई, जहां बादल फटने से गौशाला, प्राथमिक स्कूल (GPS होरनागी) और चार मकानों को नुकसान पहुंचा है। गांव के रास्ते और बिजली लाइनें भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य जारी है।
जिला प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य के लिए विशेष टीमें तैनात कर दी हैं। एनडीआरएफ को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है, और संवेदनशील इलाकों में लगातार निगरानी की जा रही है।
जिला प्रशासन के अनुसार, हालात पर पूरी नजर रखी जा रही है और प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता देने के निर्देश जारी किए गए हैं।



