एप्पल न्यूज, शिमला
हिमाचल प्रदेश में चुनावों की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही हैं वैसे वैसे ही राजनीतिक दलों का आरोप प्रत्यारोपों का सिलसिला जारी हैं।
इसी बीच कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कांग्रेस से भाजपा में गए हर्ष महाजन को खलनायक बताते हुए भाजपा को नफरती वायरस बताया हैं.
प्रेम कौशल ने कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता कर कहा कि हर्ष महाजन किसी के नहीं हुए. हर्ष महाजन ने कांग्रेस विधायकों के साथ भी खेला किया हैं।
उन्होंने हर्ष महाजन के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि हर्ष महाजन ने जो किया वह अधर्म हैं जिस पार्टी ने उन्हें पोषित किया उसके साथ धोखा किया।
उनकी भूमिका बीजेपी में केवल मैच फ़िक्सर कि हैं. MLA को तोड़ने वाले को नायक की भूमिका की तरह पेश किया जा रहा है।
प्रेम कौशल ने कहा की ऐसा अनैतिक काम करने वाला खलनायक होता हैं. उन्होंने कहा कि इन विधायकों ने पोलिटिकल सुसाइड करवाया हैं. बीजेपी एक नफरती वायरस हैं ये देश में फैला तो नुकसान ही होगा।
उन्होंने कहा कि बीजेपी खोखली हो चुकी हैं इनके पास असल मुद्दों पर बात करने कि हिम्मत नहीं हैं. इन चुनावों में प्रदेश की जनता सबक सिखाएगी।