एप्पल न्यूज़, आनी कुल्लू
आज आनी विधानसभा के अंतर्ग गाँव रंदल, पोशना, पाली, बाड़ी, आदि गाँव में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा व माननीय सांसद प्रतिभा सिंह मंडी लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के लिए स्थानीय जनता से समर्थन माँगते हुए व वोट अपील करते हुए ।
साथ ही रामपुर विधानसभा क्षेत्र में सातवें वीत आयोग के अध्यक्ष व स्थानीय विधायक नन्दलाल ने
ग्राम पंचायत बड़ाच के लेलन, बड़ाच, बनोगा, थुआ, पनेल, नागाधार गाँव में मंडी लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के लिए स्थानीय जनता से समर्थन माँगे व वोट अपील की ।

उन्होंने कहा है कि आज रामपुर कि समस्त जनता को पहली बार श्री विक्रमादित्य सिंह जी को वोट देने का मोका मिला है वह पहली बार हमारे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जो इस क्षेत्र के लिए ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।
ना भाजपा देखे ना किसी और पार्टी को आज हमें अपनी आन बान शान को बरकरार रखना है
इस दौरान साथ में रुचिका राठौर प्रधान ग्राम पंचायत् देलथ, उप प्रधान ग्राम पंचायत् बड़ाच कलम सिंह, देलथ ज़ोन प्रभारी राजीव ठाकुर, जगत भंडारी महासचिव ब्लाक कांग्रेस, योगराज खाँची, माधविंडेर राना युवा देलथ कांग्रेस ज़ोन अध्यक्ष, उपस्थित रहे ।