आरोग्य भारती द्वारा शोघी में सम्मानित किए गए कोरोना योद्धा

एप्पल न्यूज़ शिमला

आरोग्य भारती की जिला शिमला ईकाई द्वारा कोरोना योद्धाओं के सम्मान समारोह का शोघी शिमला में आयोजन किया गया. जिसमें कोरोना योद्धाओं डाक्टरों, पैरामैडिकल स्टाफ, पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों, स्वच्छता स्टाफ एवं स्वैच्छिक समाज सेवियों को सम्मान समृति चिन्ह, सम्मान पत्र, आयुर्वेदिक काढा़, हर्बल हैंडसैनीटाईसर भेंटकर 64 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया।

\"\"

आरोग्य भारती के राष्ट्रीय सचिव डॉ राकेश पंडित की अध्यक्षता में सम्पन्न इस सम्मान समारोह में डॉ अनिल मैहता, हिमाचल प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉ नरेश शर्मा,अध्यक्ष, जिला शिमला, नरेन्द्र सूद, सुरेश गुप्ता, डॉ आरती, डॉ यश शर्मा,कृष्ण देव शर्मा, रोहिताश, सुषमा कुठियाला, सहित आरोग्य भारती शिमला के अन्य कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया.
डॉ राकेश पंडित ने बताया कि आरोग्य भारती द्वारा देश भर में कोरोना आपदा के दोरान हजारों सेवा कार्य किऐ जा रहे हैं जिनमें
राशन वितरण, मास्क वितरण , सेनेटाइजर वितरण,दवाई एवं काढ़ा वितरण, आनलाइन योग शिविर, जागरण पत्रक , तरंग संगोष्ठियों का आयोजन, प्रधानमंत्री राहत कोष में लाखों रूपये का सहयोग, रक्तदान शिविर के माध्यम से लाखों
सक्रीय कार्यकर्ताओं ने सेवा कार्य में सहयोग किया है तथा अभी भी सक्रिय रूप से लगे हैं. देश के 578 जिलों में आरोग्य भारती द्वारा कोविड संक्रमण के दौरान सेवा कार्य चलाऐ जा रहे हैं.
कुछ स्थानों पर बुजुर्गों एवं दिव्यांगों को उनके घर में चिकित्सा तथा दवाई पहुंचाने की व्यवस्था पहुचाने का कार्य भी आरोग्य भारती द्वारा किया जा रहा है.
देश भर में भिन्न भिन्न चिकित्सा पद्धतियों के 7000 से अधिक डाक्टर मोवाईल, टैलीमैडीसिन के माध्यम से नि:शुल्क प्रारामर्श रोगियों को दे रहे हैं।

Share from A4appleNews:

Next Post

फेसबुक पर फोटो शेयर करना पड़ा महंगा- श्रीखण्ड यात्रा पर रोक के बावजूद यात्रा कर लौटी युवती पर FIR दर्ज

Thu Jul 9 , 2020
युवती द्वारा फेसबुक पर फ़ोटो वीडियो शेयर करने के बाद पुलिस ने किया मामला दर्ज एप्पल न्यूज़, आशीष शर्मा आनी/दलाश कोविड19 के संक्रमण फैलने के खतरे को लेकर इस वर्ष उतर भारत की सबसे कठिनतम , रोमांचक, खतरनाक धार्मिक श्रीखंड महादेव यात्रा पर इस वर्ष जिला प्रशासन कुल्लू द्वारा रोक […]

You May Like

Breaking News