एप्पल न्यूज़, अनवर हुसैन बीबीएन
झाड़माजरी के अलंबिक चौक के सामने दिन दिहाड़े एक कामगार को एक व्यक्ति ने मोबाइल के नाम पर पैसे तो ले लिए और उसके बदले में कवर में शीशा देकर रफू चक्कर हो गया है। पीडि़त कामगार ने बरोटवाला पुलिस को सूचित किया लेकिन शातिर अपना कोई भी सुबूत छोड़ कर नहीं गया है।
बुधवार सुबह रेडिऐंट कंपनी में करने वाले बलिया निवासी अशीष ने चौक से साथ एक दुकान पर अंडर बीयर खरीद रहा था। इस बीच एक व्यक्ति आया और उसने अशीष से पूछा की उसे मोबाइल लेना है क्या।
अशीष ने कहा कि मोबाइल तो उसे लेना है। तो उसने उसे एक मोबाइल दिखा दिया। मोबाइल देखने के बाद उसे पंसद आ गया। जिस पर उसने इसकी बहुत ज्यादा कीमत मांगी लेकिन अशीष ने कहा कि उसके पास तो मात्र 23 सौ रुपये है।
शातिर युवक ने अशीष से 23 सौ रुपये ले लिए और फोन को कवर लगाने चक्कर में उससे फोन ले लिया। कवर में मात्र शीशा डाल दिया और फोन वापस बैग में रख लिया। यह कार्य में उसने इतनी हाथ सफाई दिखाई की खरीददार को कोई भनक नहीं लगी और देखते ही देखते हुए हाथ की सफाई कर दी। पैसे लेने के बाद वह व्यक्ति वहां से चला गया।
अशीष अपने मोबाइल को कवर से बाहर निकाला तो खाली शीशा ही दिखाई दिया। उसने उक्त व्यक्ति को इधर उधर देखा लेकिन उसका कहीं पर कोई पता नहीं चला।
इस बीच उसने बरोटीवाला पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही वहां पर पुलिस जवान मौके पर पहुंचा और वहां पर एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में इसकी छानबीन की। लेकिन शातिर व्यक्ति की कोई पता नहीं चल पाया। डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि ऐसी शिकायत आई है पुलिस इसकी जांच कर रही है।