IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

दृष्टि पहल का उद्देश्य हमारी जनशक्ति को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना है- नन्द लाल

एप्पल न्यूज़, शिमला

एसजेवीएन ने शिमला, हिमाचल प्रदेश में अपने कार्यपालकों के लिए द्वितीय दृष्टि कॉन्क्लेव 2022 का आयोजन किया। मुख्य अतिथि, श्री अजय मित्तल, आईएएस (सेवानिवृत्त) ने श्री नन्‍द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन की उपस्थिति में कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया।

नन्‍द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि दृष्टि कॉन्क्लेव-2022, वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान 1012 कर्मचारियों के लिए आयोजित एक विचार विनिमय प्रशिक्षण कार्यक्रम ’दृष्टि’’ का समापन है।

विद्युत के क्षेत्र में लगातार हो रही प्रगति ने कर्मचारियों के लिए यह आवश्यक बना दिया है कि वे नवोन्मेषी, निर्णय लेने में तीव्र, अनुकूलनीय, और किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने के लिए सदैव तत्‍पर रहें।

इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों ने कर्मचारियों को वर्ष 2023 तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 25000 मेगावाट और वर्ष 2040 तक 50000 मेगावाट कंपनी बनने के साझा विजन को प्राप्त करने में सामने आने वाली नई चुनौतियों और अवसरों की पहचान करने और उनका आकलन करने में सहायता की।

मुख्य अतिथि अजय मित्तल, आईएएस (सेवानिवृत्त) ने हाल ही के दिनों में कंपनी के उल्लेखनीय विकास और व्‍यापक पैमाने पर पोर्टफोलियो में वृद्धि करने के लिए प्रबंधन और एसजेवीनाइट्स के प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने कर्मचारियों को नए असाइनमेंट और चुनौतियों के लिए तैयार रहने और उन्हें आत्मसात करने के लिए दृष्टि के रूप में एक साझा मंच प्रदान करने के लिए प्रबंधन की भी सराहना की।

दो दिवसीय कान्‍क्‍लेव में एसजेवीएन के पूर्व अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एच.के. शर्मा और आर.पी. सिंह, पूर्व निदेशक (सिविल) जे.के. शर्मा, पूर्व निदेशक (विद्युत) आर. डी. प्रभाकर, आर. के. बंसल और एच. आर. मल्होत्रा, पूर्व निदेशक (वित्त) ओ. एन. सिंह और अमरजीत सिंह बिंद्रा और निदेशक (कार्मिक) आर. एस. कटोच ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

वर्तमान निदेशक मंडल गीता कपूर निदेशक (कार्मिक), ए.के. सिंह निदेशक (वित्त), सुशील शर्मा निदेशक (विद्युत) और मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रेम प्रकाश भी उपस्थित रहे। पूर्व अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशकों और निदेशकों ने अपने संबोधन में एसजेवीएन को नई ऊंचाईयों में ले जाने के लिए सुदृढ़ प्रयास करने के लिए प्रबंधन और कर्मचारियों की सराहना की और उन्हें अखिल भारत और विदेशों में लगभग 42000 मेगावाट और विकास के विभिन्न चरणों के तहत 69 परियोजनाओं के वर्तमान पोर्टफोलियो के लिए बधाई दी।

कॉन्क्लेव के दूसरे दिन शिव खेड़ा द्वारा प्रस्‍तुत प्रेरणा सत्र ने प्रतिनिधियों को आत्मनिरीक्षण करने और अपनी अदोहित क्षमता के अन्‍वेषण की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

शिव खेड़ा एक प्रसिद्ध लेखक, प्रेरक वक्ता और व्यावसायि‍क परामर्शक हैं और उनके क्रेडिट में एक अंतर्राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ विक्रय पुस्‍तक ‘यू कैन विन’ है, जिसका 21 भाषाओं में अनुवाद किया गया है और वैश्विक स्तर पर 8 मिलियन प्रतियां बिक चुकी हैं। वर्षों के अनुसंधान एवं विवेक के साथ, उन्होंने 20 से अधिक देशों में लाखों लोगों को विकास और संतुष्टि के पथ पर अग्रसर किया है।

कॉन्क्लेव के दौरान, एसजेवीएन के विभिन्न कार्यालयों के कर्मचारियों की छह टीमों ने अतुल्य एसजेवीएन @35, ग्रीनिंग द ग्रिड – वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड, एसजेवीएन के कोर वैल्‍यू – नए साझा विजन को प्राप्त करने में भूमिका, पावर – इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में प्राइम मूवर, बदलते जलवायु और ऊर्जा सुरक्षा तथा हाइड्रो पावर के तहत बांधों के विकास आदि विषयों पर प्रस्तुतियां दी।

Share from A4appleNews:

Next Post

राष्ट्रीय लोक अदालत- 133 अदालतों में 1,06,376 में से 47,472 मामलों का निपटारा, करीब 76 करोड़ वसूला

Mon Nov 28 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमलामाननीय न्यायमूर्ति अमजद ए० सईद, मुख्य न्यायाधीश, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय एवं मुख्य संरक्षक, हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के संरक्षण तथा न्यायमूर्ति सबीना, न्यायाधीश, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय एवं कार्यकारी अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में प्री-लिटिगेशन और पोस्ट-लिटिगेशन मामलों के लिए […]

You May Like

Breaking News