IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

चिट्टा तस्करी का आरोपी तहसील कल्याण अधिकारी मुकुल चौहान निलंबित, शाह गैंग की 5 करोड़ की राशि फ्रीज

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, शिमला

शिमला पुलिस ने चिट्टा तस्करी के मामले में एक महिला एडवोकेट को गिरफ्तार किया है, जो शाह गैंग से जुड़ी हुई बताई जा रही है। इससे पहले, पुलिस ने तहसील वेल्फेयर अधिकारी को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया था।

पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी महिला के बैंक खाते में शाह गैंग से जुड़े कई लेन-देन हुए हैं। इसके अलावा, पुलिस ने शाह गैंग के सदस्यों के खातों से 5 करोड़ रुपये से अधिक की राशि फ्रीज की है।

शिमला में चिट्टा तस्करी के आरोप में तहसील कल्याण अधिकारी मुकुल चौहान को निलंबित कर दिया गया है। शिमला पुलिस ने 18 फरवरी को उन्हें गिरफ्तार किया था और मामले की रिपोर्ट ई-सोमसा विभाग को भेजी थी।

जांच में पता चला कि चौहान ने चिट्टा की खेप मंगवाने के लिए अपने माता-पिता और पत्नी के बैंक खातों का उपयोग किया। इससे उनके परिजनों को भी पुलिस थानों के चक्कर लगाने पड़े।

चौहान, विजय सोनी के साथ मिलकर चिट्टा तस्करी में शामिल थे और ड्रग तस्करों को ठहराने सहित अन्य व्यवस्थाएँ करते थे।

शाह गैंग के मुख्य सरगना संदीप शाह को पहले ही कोलकाता से गिरफ्तार किया जा चुका है, और उसके मोबाइल से कई चौंकाने वाले सबूत मिले हैं, जिनमें चिट्टा तस्करी से संबंधित वीडियो शामिल हैं।

पुलिस ने अब तक इस गैंग के 37 सदस्यों को गिरफ्तार किया है और 25 अन्य महिलाओं पर भी नजर रखी जा रही है, जो इस नेटवर्क से जुड़ी हो सकती हैं।

Share from A4appleNews:

Next Post

मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल कर्मचारियों के खिलाफ सरकार कर रही सख्त कार्रवाई, बीते वर्ष 368 किलो चरस व 36 किलो अफीम जब्त की

Fri Feb 21 , 2025
एप्पलन्यूज, शिमला मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य सरकार ने सख्त कानून लागू कर, समन्वित कार्रवाई और जन सहभागिता के माध्यम से मादक पदार्थों के दुरुपयोग और तस्करी से निपटने के अपने प्रयासों को तेज कर दिया है।प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि […]

You May Like

Breaking News