एप्पल न्यूज, शिमला
शिमला पुलिस ने चिट्टा तस्करी के मामले में एक महिला एडवोकेट को गिरफ्तार किया है, जो शाह गैंग से जुड़ी हुई बताई जा रही है। इससे पहले, पुलिस ने तहसील वेल्फेयर अधिकारी को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया था।
पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी महिला के बैंक खाते में शाह गैंग से जुड़े कई लेन-देन हुए हैं। इसके अलावा, पुलिस ने शाह गैंग के सदस्यों के खातों से 5 करोड़ रुपये से अधिक की राशि फ्रीज की है।

शिमला में चिट्टा तस्करी के आरोप में तहसील कल्याण अधिकारी मुकुल चौहान को निलंबित कर दिया गया है। शिमला पुलिस ने 18 फरवरी को उन्हें गिरफ्तार किया था और मामले की रिपोर्ट ई-सोमसा विभाग को भेजी थी।
जांच में पता चला कि चौहान ने चिट्टा की खेप मंगवाने के लिए अपने माता-पिता और पत्नी के बैंक खातों का उपयोग किया। इससे उनके परिजनों को भी पुलिस थानों के चक्कर लगाने पड़े।
चौहान, विजय सोनी के साथ मिलकर चिट्टा तस्करी में शामिल थे और ड्रग तस्करों को ठहराने सहित अन्य व्यवस्थाएँ करते थे।
शाह गैंग के मुख्य सरगना संदीप शाह को पहले ही कोलकाता से गिरफ्तार किया जा चुका है, और उसके मोबाइल से कई चौंकाने वाले सबूत मिले हैं, जिनमें चिट्टा तस्करी से संबंधित वीडियो शामिल हैं।
पुलिस ने अब तक इस गैंग के 37 सदस्यों को गिरफ्तार किया है और 25 अन्य महिलाओं पर भी नजर रखी जा रही है, जो इस नेटवर्क से जुड़ी हो सकती हैं।