एप्पल न्यूज़, बिलासपूर रंजू जम्वाल
बिलासपुर जिला मे वीरवार देर रात उपमंडल स्वारघाट के गांव गरा समीप ढांक से गिरने पर व्यक्ति की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि 66 वर्षीय मृतक रामआसरा निवासी गरा अपने घर जा रहा था कि बारिश की झड़ी में पैर फिसलने से वह लगभग 200 मीटर गहरी खाई एन एच 205 में जा गिरा।

रामआसरा की चीखपुकार सुनकर गांववासियों ने उसे खाई से निकालकर आनंदपुर अस्पताल पहुंचाया लेकिन उपचार दौरान रामआसरा ने दम तोड़ दिया।
ग्रामीणों का कहना था कि यह खाई फोरलेन कम्पनी द्वारा कटिंग करके बनाई गई है इसलिए कम्पनी पर लापरवाही की एफ आई आर दर्ज की जानी चाहिए।
उनका कहना था कि इससे पूर्व भी ग्रामीणों के पालतू पशु इस खाई में गिरकर अपने प्राण गवा चुके हैं ।
ग्रामीणों के अनुसार इसको लेकर वह प्रशासन के पास भी कई बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन मामला जस का तस बना हुआ है।
ग्रामीणों ने दोटूक कहा है कि मृतक रामआसरे की मृत्यू का जिम्मेवार फोरलेन कम्पनी है जिसपर मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
स्थानीय पंचायत के प्रधान बहादुर सिंह ठाकुर ने भी इस हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया और सिविल हॉस्पिटल आनंदपुर साहब पहुंचे।