IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

स्वारघाट में फोरलेन कम्पनी द्वारा कटिंग से बनाई खाई में गिरकर व्यक्ति की मौत, कम्पनी पर लापरवाही का मामला दर्ज करने की मांग

एप्पल न्यूज़, बिलासपूर रंजू जम्वाल

बिलासपुर जिला मे वीरवार देर रात उपमंडल स्वारघाट के गांव गरा समीप ढांक से गिरने पर व्यक्ति की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि 66 वर्षीय मृतक रामआसरा निवासी गरा अपने घर जा रहा था कि बारिश की झड़ी में पैर फिसलने से वह लगभग 200 मीटर गहरी खाई एन एच 205 में जा गिरा।

रामआसरा की चीखपुकार सुनकर गांववासियों ने उसे खाई से निकालकर आनंदपुर अस्पताल पहुंचाया लेकिन उपचार दौरान रामआसरा ने दम तोड़ दिया।

ग्रामीणों का कहना था कि यह खाई फोरलेन कम्पनी द्वारा कटिंग करके बनाई गई है इसलिए कम्पनी पर लापरवाही की एफ आई आर दर्ज की जानी चाहिए।

उनका कहना था कि इससे पूर्व भी ग्रामीणों के पालतू पशु इस खाई में गिरकर अपने प्राण गवा चुके हैं ।

ग्रामीणों के अनुसार इसको लेकर वह प्रशासन के पास भी कई बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन मामला जस का तस बना हुआ है।

ग्रामीणों ने दोटूक कहा है कि मृतक रामआसरे की मृत्यू का जिम्मेवार फोरलेन कम्पनी है जिसपर मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

स्थानीय पंचायत के प्रधान बहादुर सिंह ठाकुर ने भी इस हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया और सिविल हॉस्पिटल आनंदपुर साहब पहुंचे।

Share from A4appleNews:

Next Post

Snowfall- शिमला सहित हिमाचल में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 3 NH सहित 681 सड़कें बंद, 961 बिजली ट्रांसफार्मर- 100 पेयजल परियोजनाएं प्रभावित

Fri Feb 4 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला प्रदेश में भारी बर्फ़बारी का दौर जारी है। भारी बर्फबारी से शिमला सहित अन्य पर्वतीय जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। राज्य में भारी बर्फबारी के कारण ऊपरी शिमला सहित सैंकड़ों स्थानों का जिला मुख्यालयों से संपर्क टूट गया है। तीन राष्ट्रीय राजमार्गों के अलावा 681 सड़कें […]

You May Like

Breaking News