20 साल बाद फिर दोहराया इतिहास, दीपक ठाकुर बने तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष
एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ के चुनावों में अर्की निवासी दीपक ठाकुर ने अध्यक्ष पद पर भारी बहुमत से जीत दर्ज की है। कुल 85 मतों में से उन्हें 69 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सुरिंदर कुमार को 16 मत मिले।
चुनाव में 12 डाक मत और शेष मत मतदान केंद्र पर डाले गए, जिसमें डाक मतों के सभी 12 तथा मतदान केंद्र के 57 मत दीपक ठाकुर के पक्ष में गए।
उल्लेखनीय है कि लगभग 20 वर्ष पूर्व उनके स्वर्गीय पिता भी इसी संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं और उनके कार्यकाल में कैडर बाइफरकेशन जैसे अहम मुद्दे का समाधान हुआ था।

जीत के बाद दीपक ठाकुर ने कहा कि यह विजय केवल एक पद की नहीं, बल्कि कर्मचारी एकता और विश्वास की जीत है तथा वे कर्मचारियों से जुड़े सभी मुद्दों को प्रशासन के समक्ष पूरी गंभीरता और मजबूती से उठाएंगे।
चुनाव परिणामों के अनुसार संघ के कई पदों पर पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए, जिनमें उपाध्यक्ष हर्षित शर्मा, महासचिव पवन कंठवाल, वित्त सचिव-सह-कोषाध्यक्ष राज कुमार, संयुक्त सचिव शशि पाल, सलाहकार मीना, वरिष्ठ सदस्य रक्षा तथा कार्यकारिणी सदस्य शेफाली शर्मा, रिंकू कश्यप और चमन राज शामिल हैं।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों का आभार जताते हुए अपने प्रतिद्वंदी सुरिंदर कुमार को भी धन्यवाद दिया और कहा कि वे निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ हर कर्मचारी को साथ लेकर संघ को एक सशक्त और प्रभावी मंच के रूप में विकसित करेंगे।






