एप्पल न्यूज, शिमला
राजधानी शिमला के हिमलैंड क्षेत्र में स्थित St. Edward स्कूल के ठीक सामने एक आवासीय मकान को भूस्खलन और दरारों के कारण खतरा पैदा हो गया है। देर रात हुए भूस्खलन से सड़क अवरुद्ध हो गई है।
ये उसी भवन के समीप हुआ जहां बीते तीन साल पहले भवन के नीचे से भूस्खलन हुआ था इस कारण करीब एक साल से ज्यादा यहां सड़क पर लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी थी।
एहतियात के तौर पर बसों की आवाजाही को बंद रखा गया है जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
हालात को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 19 और 20 सितम्बर को अवकाश घोषित कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण हिमलैंड क्षेत्र की ज़मीन में नमी और ढलान पर दबाव बढ़ गया है। इसके चलते उक्त मकान की दीवारों और नींव में दरारें आ गई हैं, जिससे गिरने का खतरा मंडराने लगा है।

यह मकान स्कूल कैंपस से बिल्कुल सटा हुआ है, इसलिए किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए यह निर्णय लिया गया।
स्कूल प्रशासन का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए दो दिनों के लिए कक्षाएं बंद रखी जाएंगी और इस दौरान स्थिति की निगरानी की जाएगी।
वहीं, स्थानीय प्रशासन और नगर निगम की टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं और मकान की स्थिति का जायजा ले रही हैं।
हिमलैंड क्षेत्र घनी आबादी वाला इलाका है और यहां कई पुराने मकान बने हुए हैं। लोगों का कहना है कि बारिश के दौरान यह क्षेत्र भूस्खलन के खतरे में रहता है।

अब स्कूल के सामने स्थित मकान की स्थिति ने अभिभावकों और स्थानीय निवासियों की चिंता और बढ़ा दी है।
प्रशासन ने मकान मालिक को अलर्ट कर दिया है और सुरक्षा के लिहाज से स्कूल परिसर के आसपास एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। यदि खतरा और बढ़ता है तो प्रभावित मकान को खाली करवाने पर भी विचार किया जाएगा।






