IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

कांग्रेस कर रही प्रवक्ताओं की तलाश, “नेशनल टैलेंट हंट” शुरू, इच्छुक कांग्रेसी 5 जनवरी तक करे online आवेदन- पठानिया

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, शिमला

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा शुरू किए गए नेशनल टैलेंट हंट कार्यक्रम के तहत हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी में पार्टी प्रवक्ता, मीडिया पैनलिस्ट, रिसर्च कोऑर्डिनेटर और पब्लिसिटी कोऑर्डिनेटर के चयन हेतु प्रदेशभर के योग्य, अनुभवी और राजनीतिक रूप से जागरूक युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन, शिमला में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार ने नेशनल टैलेंट हंट की औपचारिक लॉन्चिंग की ।
इस अवसर पर कार्यक्रम की राष्ट्रीय संयोजक एवं हिमाचल की प्रभारी चित्रा बाथम ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर लोकतंत्र का दमन कर रही है तथा संविधान के मूल सिद्धांतों से खिलवाड़ कर रही है।

ऐसे समय में कांग्रेस पार्टी ने व्यापक राष्ट्रीय अभियान चलाने का निर्णय लिया है, जिसके अंतर्गत मीडिया के माध्यम से गांव-गांव, शहर-शहर लोगों को जागरूक करने के लिए कांग्रेस अपने प्रशिक्षित प्रवक्ताओं की नियुक्ति करने जा रही है।
चित्रा बाथम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से लेकर भारत न्याय यात्रा और वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान तक भाजपा के असली चरित्र को देश के सामने उजागर किया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी भी सूरत में देश के नागरिकों के साथ होने वाले अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगी और न्याय की इस लड़ाई में जनता की सीधी सहभागिता सुनिश्चित करेगी।
कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक, राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक भवानी सिंह पठानिया ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश में पढ़े-लिखे, अनुभवी व गंभीर उम्मीदवारों का चयन विस्तृत साक्षात्कार प्रक्रिया के माध्यम से करेगी।

चयनित प्रतिनिधियों को सरकार की नीतियों, उपलब्धियों तथा भाजपा द्वारा फैलाए जाने वाले किसी भी भ्रामक प्रचार का सटीक और अधिकृत जवाब देने की जिम्मेदारी दी जाएगी।
उन्होंने आवेदन प्रक्रिया की रूपरेखा बताते हुए कहा कि 5 जनवरी को आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
9 जनवरी को आवेदनों की छंटनी


12–15 जनवरी क्षेत्रीय स्तर पर व्यक्तिगत साक्षात्कार 21 जनवरी को राज्य स्तरीय व्यक्तिगत साक्षात्कार एवं समूह संवाद किया जाएगा।
पठानिया ने स्पष्ट किया कि आवेदक का कांग्रेस पार्टी की विचारधारा व मूल्यों प्रति निष्ठावान होना, इतिहास एवं सामाजिक
राजनीतिक मुद्दों की गहरी समझ, स्पष्ट वाणी, भाषा पर पकड़, मजबूत संवाद कौशल तथा राजनीतिक जागरूकता अनिवार्य मानी गई है।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव विदित चौधरी,मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान,हिमुडा के उपाध्यक्ष यशवंत छाजटा के अतिरिक्त विनोद जिंटा,रोहित वत्स धामी,सुजय अग्रवाल भी मौजूद थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

मंडी के बल्ह में तेंदुए का आतंक, एक की मौत, 4 गंभीर घायल, 3 गांवों में दहशत

Wed Dec 24 , 2025
एप्पल न्यूज़, बल्ह/मंडीहिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के बल्ह विधानसभा क्षेत्र में बुधवार तड़के एक आदमखोर तेंदुए ने अचानक हमला कर तीन गांवों में दहशत फैला दी। बल्ह क्षेत्र के मलवाना (भड़याल) सहित आसपास के इलाकों में तेंदुए के हमलों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग […]

You May Like

Breaking News