एप्पल न्यूज़, शिमला
नेशनल हाइवे 5 ढली में बंद हो गया है। ढली से कुफरी मशोबरा बायफर्केशन पर दो बड़े ट्रालों के टकराने से दोनों सड़क पर पलट गए जिससे मशोबरा और कुफरी ठियोग जाने वाली सड़क बंद हो गई है। दोनों सड़कों पर लंबा जाम लग गया है। पुलिस यातायात बहाल करने का प्रयास कर रही है।