IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

हिमाचल युवा कांग्रेस के प्रदेश, लोकसभा व ब्लाॅक पदाधिकारियों की बैठक 17 सितम्बर को शिमला में

IMG-20251111-WA0008
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, शिमला

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश, लोकसभा तथा सभी ब्लाॅक पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक 17 सितम्बर को प्रातः 11 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन शिमला में आयोजित की जाएगी। जिस की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर करेगें। इस बैठक में भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव एवं हिमाचल प्रभारी अमरप्रीत सिंह लाली, सचिव जगदेव गागा व दमन बाजवा भी विशेष तौर पर शिरकत करेंगे।

\"\"

मनीष ठाकुर ने कहा देश व प्रदेश के युवाओं कों बेरोजगारी के दलदल में धकेलने वाले युवा विरोधी नरेन्द्र मोदी जी के 17 सितम्बर को जन्मदिन पर देश व प्रदेश के करोड़ों युवाओं के साथ हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाएंगे।

कहा कि कोई सोया है तो उस को जगाया जा सकता है, लेकिन ये सरकार युवाओं को बेरोजगार बनाकर सोने की नौटंकी कर रही है इसको उखाड़ फैंकने का समय अब आ गया है।

युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने युवाओं से आवाहन करते हुए कहा कि, उठो युवा अब ललकार दो, सरकार से कहो रोजगार दो ’अब रोजगार दो या गद्दी छोड़ो’ अगर आज खामोश रहे, तो कल सवेरा नही होगा तानाशाहों के इस दौर में, युवा बेरोजगार ही रहेगा।

प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि देश के युवाओं को अब भाषण की नही बल्कि रोजगार की जरूरत हैं। जुमलेबाजी नही हाथों को काम चाहिए।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी पर तंज कसते हुए स्वाल किया कि आप सूर्यग्रहण देखने के लिए 2.5 लाख का चश्मा पहनते हैं, तो बेरोजगारोें को देखने के लिए कौन सा चश्मा चाहिए।

उन्होंने सभी पदाधिकरियों व कार्यकर्ताओं से आहवान किया है कि वे उपरोक्त समय व स्थान में पहुॅंच कर इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लेकर बेरोजगार युवाओं के पक्ष में सोई सरकार को जगाने में अपनी भागेदारी सुनिश्चित करें।

Share from A4appleNews:

Next Post

लोक मित्र केंद्रों की मनमानी पर लगाई लगाम, 2 से 17 रुपये तक फीस तय

Sun Sep 13 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमलाउपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने यहां जानकारी देते हुए बताया कि जिला शिमला के तहसील तथा उप तहसील में बनने वाले सभी 17 प्रमाण पत्र को घर बैठे अथवा अपने नज़दीकी लोक मित्र केंद्र में ई.डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रणाली […]

You May Like

Breaking News