एप्पल न्यूज़, शिमला
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय स्वर्ण जयंती समारोह के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आज यहां रिज का दौरा किया।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी इस अवसर पर सम्मिलित होंगे।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस विशेष अवसर को शानदार तरीके से आयोजित करने के लिए पुख्ता इन्तजाम किए जाएं। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि इस दौरान आम जनता और पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, महापौर सत्या कौंडल, उप-महापौर शैलेंद्र चैहान, मुख्य सचिव अनिल खाची, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जेसी शर्मा, एडीजीपी हिमांशु मिश्रा, एडीसी शिमला अपूर्व देवगन, एसपी मोहित चावला और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।