डडवाल में सीमेंट से भरा ट्रक सड़क से पलटकर मकान पर गिरा

एप्पल न्यूज़, बिलासपुर

राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़ मनाली पर डडवाल में सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के साथ लगते मकान पर जा गिरा। हालांकि की इस घटना में परिजन बाल बाल बचे गए। लेकिन मकान का काफी नुकसान हुआ है। वहीं मकान के पास खड़ा किया बाइक भी इसकी चपेट में आने की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

ट्रक बरमाना से कीरतपुर जा रहा था। जो सीमेंट से भरा था। उक्त घटना की सूचना पुलिस थाना स्वारघाट को दी गई। स्वारघाट पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।

मकान मालिक दीवाना राम पुत्र सौनु राम ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे एक धमाका हुआ जब उठ कर देखा तो लेंटर पर एक ट्रक गिरा मिला। धमाके की आवाज से सभी परिजन घर से बाहर निकल गए।

गौरतलब हो कि इस स्थान पर पहले भी एक गाड़ी गिरी थी तब यह मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। दीवाना राम ने बताया कि अगर लोकनिर्माण विभाग इस मोड़ पर पैरापिट लगा देता तो शायद आज यह घटना नहीं घटती।

उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि दुर्घटना स्थल पर विभाग को पैरापिट लगाने के आदेश दें ताकि आइंदा तीसरी बार ऐसी घटना होने से बच सके। साथ ही उन्होंने आग्रह किया है कि मकान के नुकसान व बाइक के नुकसान की भरपाई गाड़ी के मालिक से करवाई जाए।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल में 10 दिन में 15 कर्मचारियों की कोरोना से मौत, वैक्सीन लगा कर ही फील्ड में भेजे सरकार- मन्हास

Mon May 10 , 2021
एप्पल न्यूज़, कांगड़ानई पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन के कांगड़ा जिला प्रधान राजिंदर मन्हास ने सरकार से आग्रह किया है कि कोविड ड्यूटी में लगाए गए 18 से 44 साल के कर्मचारियों को सरकार वैक्सीन लगा कर ही ड्यूटी पर भेजे जिला प्रधान ने कहा कि पिछले  कुछ दिनों से उन्हें […]

You May Like

Breaking News