एप्पल न्यूज़, शिमला
जुब्बल कोटखाई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र तथा 2-मंडी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के 66-रामपुर विधानसभा क्षेत्र में उप-चुनाव 2021 के लिए नियुक्त माइक्रो आबजर्वर का दूसरा पूर्व अभ्यास बचत भवन में आयोजित किया गया।
तहसीलदार निर्वाचन वेद कुमार शर्मा ने प्रेक्षकों को उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों व चुनाव प्रक्रिया से संबंधित अन्य गतिविधियों की पूर्ण जानकारी प्रदान की।
निर्वाचन कानूनगो शिमला संजीव शर्मा ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के संचालन कार्यों तथा अन्य पहलुओं के संबंध में विस्तृत रूप से अवगत करवाया।
पूर्वाभ्यास में लगभग 40 लोगों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
पूर्वाभ्यास में नायब तहसीलदार निर्वाचन लोकेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार निर्वाचन शिमला ग्रामीण किशोर कुमार, तथा निर्वाचन कानूनगो शिमला ग्रामीण हरनाम शर्मा भी उपस्थित थे।