एप्पल न्यूज़, शिमला
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर आज शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान से ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
यह दौड़ राज्य रेडक्रॉस सोसायटी तथा शिमला जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की गई थी। यह दौड़ ऐतिहासिक रिज मैदान से शुरू होकर स्कैंडल, मॉल, छोटा शिमला होती हुई वापस रिज पर संपन्न हुई। इस दौड़ में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया।
राज्यपाल के सचिव प्रियातु मंडल, शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका भी इस अवसर पर उपस्थित थे।