IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

10 दिन तक पक्ष विपक्ष में नोक झोक के बाद हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र शांतिप्रिय ढंग से समाप्त

5

12 महत्वपूर्ण विधेयक हुए पारित ,अंतिम दिन विधायकों की विधायक निधि को बहाल करने का मुख्यमंत्री ने किया एलान 

एप्पल न्यूज़, शिमला

10 दिन तक चले हिमाचल प्रदेश के विधानसभा मॉनसून सत्र कि कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गयी। सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि सदन में पहली बार नियम 67 के तहत चर्चा हुआ है। कोविड- 19 के चलते जो भी बंदिशें थी उनको ख़त्म कर दिया है। नए 3 मंत्री बनाए गए पहले मांत्रियों को लेकर भी सवाल उठाता था। संकट के इस दौर में जनता को भी थोड़ा सहयोग करना चाहिए। कठिन परिस्थितियों में हिमाचल की जनता ने सहयोग किया भी है। संकट से उभरने के लिए कुछ कठिन निर्णय भी सरकार ने लिए है जब हालात सामान्य हो जाएंगे तो जनता को राहत दी जाएगी। विधायक निधि बहाल करने वाला हिमाचल पहला राज्य है। कोरोना का संकट अभी ख़त्म नही हुआ है इसलिए एतिहात बरतने की जरूरत है। जिसमें चुने हुए जनप्रतिनिधियों को आगे आकर जनता को जागरूक करना चाहिए।साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी शीतकालीन सत्र को लेकर भी सरकार के पास कुछ सुझाव आये है जिसमे सत्र को शिमला में ही आयोजित करने की सलाह आयी है। सरकार कोविड के हालातों को धयान में रख कर उस पर आने वाले समय में निर्णय लेगी।

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सत्र की समाप्ति पर कहा कि सरकार के साथ विपक्ष की जिम्मेदारी भी लोगों की समस्याओं को सदन में उठाना है। वाकआउट भी एक विरोध करने का लोकतांत्रिक तरीका है। सरकार ये न सोचें कि वाकआउट करके विपक्ष  सदन की कार्यवाही नही सुनता देखता है। विपक्ष की नज़र हर तरफ रहती है। विपक्ष ने प्रश्नकाल से लेकर विभिन्न चर्चाओं में भाग लिया। नए मांत्रियों ने भी सदन में सवालों के अच्छे जबाब दिए है। हो सकता है कि विपक्ष कोई बात सत्ता पक्ष को बुरी लगी हो लेकिन जनता के प्रहरी होने के नाते  मुद्दे उठाना जरूरी था। कारोना के चलते अब हिमाचल खोल दिया है ऐसे में मामले बढ़ेंगे इसलिए सरकार को सतर्क रहने की ज़रूरत है। कोरोना के संकट में सरकार विपक्ष , डॉक्टरों के साथ जनता की भी सलाह लें।

उधर विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने अंत मे कहा कि ये मॉनसून सत्र कोरोना काल की विपरीत परिस्थितियों में हुआ है। जो हमेशा याद रखा जाएगा। 25 बैठके इस साल की पूरी हो गई हैं। सदन में प्रश्नकाल के दौरान तारांकित 434 सवाल पूछे गए जबकि 223 आंतरांकित सवाल पूछे गए। नियम 61के तहत 5 जबकि  62 नियम के तहत 10 चर्चाएं हुई ह। 6 घण्टे 25 मिनट तक नियम 67 स्थगन प्रस्ताव के तहत पहली बार चर्चा हुई है। 12 विधेयक पारित किए गए। नियम 124 के तहत 9 प्रस्ताव लाए गए। काफी सार्थक सत्र रहा है जो इतिहास में समरण किया जायेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने सतापक्ष और विपक्ष दोनों का सदन कि कार्यवाही को चलने में सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया। 

Share from A4appleNews:

Next Post

शिमला के समीप साधुपुल में गहरे नाले में गिरी कार, 4 युवकों की मौके पर मौत

Sat Sep 19 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमला राजधानी शिमला में एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार युवकों की मौत हो गई। छोटा शिमला थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कोट के गांव गया में कार गहरे नाले में गिरी और इसमें सवार चारों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।  गुरुवार देर रात हुए […]

You May Like

Breaking News