एप्पल न्यूज़, शिमला
यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे विवाद को लेकर भारतीय दूतावास ने लोगों को हिदायत दी है कि जरूरी होने पर ही यूक्रेन के लिए रवाना हो।लगभग 20 हजार भारतीय यूक्रेन में इस वक्त है जिनमें 18 हजार के लगभग छात्र हैं।
हिमाचल प्रदेश से भी सैंकड़ों की संख्या में छात्र यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने यूक्रेन में पढ़ रहे छात्रों को सुरक्षित वापिस लाने के लिए हर संभव मदद करने की बात कही है।
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि भारतीय दूतावास ने विवाद के बढ़ते मध्यनजर लोगों को यूक्रेन से अपने देश की तरफ लौटने का आग्रह भी किया है। प्रदेश सरकार छात्रों को अपने देश लौटने के लिए हर संभव मदद करेगी।
हालांकि अभी तक किसी भी छात्र या अभिभावक की तरह से कोई सहायता मांगी नहीं गई है लेकिन कोई अपने देश लौटना चाहता है तो सरकार उसमें मदद करेगी।