CM सुक्खू ने दिया भ्रष्टाचार के हर सवाल का जवाब, विपक्ष “वॉकआउट” कर सदन से “भागा”, जयराम सरकार ने 300 बीघा जमीन 1 रुपए में तो 100 करोड़ की जमीन 4.4 करोड़ में बेची

एप्पल न्यूज, धर्मशाला

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चर्चा के उत्तर में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि ये कच्चा चिट्ठा भाजपा की अंतर्कलह का चिट्ठा है। ये चिट्ठा जयराम ठाकुर की छवि की दागदार करने का चिट्ठा है। अभी पक्का चिट्ठा आयेगा फिर देखना क्या होगा।
उन्होंने कहा कि जिस पत्र बम के आरोप लगाए है उनकी जांच की जा रही है। ये फर्जी पत्र है।
वहीं दूसरे आरोप में उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर ने हर्ष महाजन को भाजपा की वाशिंग मशीन में सफेद किया और उन पर बैठाई जांच को बंद कर उन्हें क्लीन चिट दे दी।
इसी तरह शोगटोंग प्रोजेक्ट के मामले में बताया कि बैराज साइट के डिजाइन और वन भूमि के डायवर्शन के कारण काम शुरू नहीं हुआ। इसे इस सरकार ने एक्सपर्ट को भेजा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जयराम जी अपनी कुर्सी संभालो हमारी कुर्सी पक्की हो गई है आपकी कुर्सी के पीछे कई पड़े हैं।
अक्टूबर 2018 में एकत्र डंपिंग को बाहर ले जाने के लिए 99 रुपए प्रति क्यूबिक मीटर रेट तय जयराम जी आपने किया। इसी रेट पर हमारी सरकार ने रेट दिया। ये सब स्वैपिंग स्टेटमेंट दे रहे हैं। 163 करोड़ की जो बात की है वो अभी तक सरकार ने माना ही नहीं है।

उन्होंने कहा कि 25 करोड़ के फर्जी पत्र बम को भेजने वाले नाम का कोई आदमी ही नहीं है। ये पत्र भाजपा विधायक डॉ जानकराज के कार्यालय से अपलोड किया गया है। इस पर जानकराज ने माफी मांगी थी।
शराब ठेकों पर लगाए आरोप पर उन्होंने कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत सत्य साबित होती है। जयराम सरकार में 4 साल में 600 करोड़ कमाए और हमारी सरकार ने एक साल में 600 करोड़ कमाए तो फिर घोटाला किसने किया, तथ्य बता रहे हैं। गुस्सा न करो पानी पियो।
सरकार की सामने प्रदेश की संपदा लुट रही थी उसे इस सरकार ने बचाया।


इसी बीच गतिरोध पैदा हुआ और बहस के बीच भाजपा विधायक नारेबाजी करने लग गए।
बिना जवाब सुने ही विपक्षी भाजपा ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
सीएम ने कहा कि कांगड़ा के 3 यूनिट को क्लब कर एक बना दिया और 62 करोड़ रिजर्व प्राइस के बावजूद 48 करोड़ में अलॉट कर दिया।
वहीं एक और यूनिट को क्लब कर 4.6 रिजर्व प्राइस के बावजूद 3 करोड़ में आवंटित कर दिया। तो घोटाला किसने किया। सीएम ने कहा कि कहीं से घोटालों की सूचना मिलने पर जांच के बाद FIR की जा रही है।
उन्होंने कहा कि आउटसोर्स कंपनी बनाना सभी का अधिकार है। जनाधार वाले सिराज के नेता यदि कोई गड़बड़ करेंगे तो कार्रवाई की जाएगी।
बद्दी में एक विधायक राम कुमार ने यदि नियमों के तहत प्रॉपर्टी खरीदी है तो क्या गलत किया है। नादौन में HRTC की 80 कनाल जगह खरीदने के मामले में बताया कि जिनसे जगह ली है वे सभी भाजपा कार्यकर्ता है और 2015 में खरीदी थी। ये 6.71 करोड़ की जगह नेशनल हाईवे के समीप है और HRTC के नाम ली है न कि हमने अपने नाम ली। इनके समय नाले खरीदे और उन्हें हाउसिंग बोर्ड के नाम लाखों में बेची।
इनके अब जगह भी माफिया बैठे हैं। हम प्रदेश की संपदा को लूटने नहीं देंगे। ये नकाबपोश बैठे है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।
सुक्खू ने कहा कि कमीशन में लाखों में पेपर बिके तो अधिकारियों से बात की कि ये उन युवाओं के साथ धोखा है। लेकिन हमने पुलिस भर्ती की तरह टाल सकते थे लेकिन हमने तुरत भंग कर दिया और आज भी 44 लोगों को सलाखों के पीछे धकेल दिया और आज भी कहीं अहम पदों पर तैनात नहीं है। ODI list ke अधिकारियों को तब तक शक नहीं कर सकते जब तक दोषी साबित न हो जाए।
भर्ती घोटाले में 14 FIR दर्ज की गई है और 48 लोग गिरफ्तार किए गए हैं जिनमें 9 कर्मचारी थे। सभी को बेल हो चुकी है। 4 मामलों की चार्जशीट दे दी गई है।
पूर्व भाजपा सरकार ने बद्दी के मकुमाजरा में एक रुपए मीटर पर 300 बीघा जमीन एक कंपनी को दी और अब वहीं कंपनी प्लॉट काटकर आगे बेच रही है। यही नहीं प्लॉट के ऊपर से जा रही बिजली की तारें भी विभाग से खुद हटवाकर दो जबकि गरीब लोगों को एस्टीमेट थमा दिया जाता है।
भाजपा द्वारा कांग्रेस के एक भी विधायक पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं है। क्योंकि ये कुर्सी किसी की परमानेंट नहीं है और कोई सोचे तो उसकी गलती है। हमने इस कुर्सी की एहमियत को समझना होगा।
यही अधिकारी है जो काम करेंगे हमारी सरकार ने पैसा लिया है प्रदेश के विकास के लिए।
नादौन में ईडी की बात की जान चंद मेरा समर्थक है। व्यापारी है नादौन में मेरा, हमीरपुर में अनुराग ठाकुर का और ज्वालाजी में धवाला का समर्थक है व्यापारी है काम करना है। वहां 10 साल से एक केस चल रहा है वहां मेरा एक लाख जमा है। दो पत्रकारों पर आज भी केस चल रहा है।
उसे क्रशर बिक्रम ठाकुर ने दिया और मंजूरी जयराम ठाकुर ने दिया। व्यास नदी पर हमने क्रशर बंद कर दिए। आरोप लगाए कि एक व्यक्ति को क्रशर की अनुमति दी जबकि बरसात में स्टॉक बेचने की अनुमति दी जाती है। चुनाव में ईडी ने उस व्यक्ति को चांटे मारे और पूछा सीएम से क्या सम्बन्ध है, हमारा कोई संबंध नहीं समर्थक है।
हम पर एक आदमी उंगली नहीं उठा सकता। ये कच्चा चिट्ठा आपसी लड़ाई का परिणाम है।
क्रूज चलने की बात पर सीएम ने कहा कि हमने भी मोटर वोट चलाई मजा आया। पर्यटन सेक्टर में 18% कमाई आती है। क्रूज के लाइसेंस पर दो ठेकेदारों की लड़ाई है। जहां से कुछ नहीं आ रहा था वहां से परमिशन देकर 30 लाख आयेगा। कोई भी आए पर्यटन बढ़ाए वाटर बॉडीज में और हमें रेवेन्यू दे।
उन्होंने कहा कि पेखुवाला प्रोजेक्ट 144 करोड़ अवार्ड थी और 215 करोड़ में किया। आर्बिट्रेशन क्लॉज को सभी विभागों से बंद करने के प्रयास किए जा रहे हैं अब फैसला किया है कि अगले किसी भी टेंडर में आर्बिट्रेशन क्लॉज नहीं होगा। वकीलों को खड़ा किया और वाइल्डफ्लॉवर हाल केस भी जीता।
यमुनानगर की 100 करोड़ की जगह 4.4 करोड़ में बेच दी। हमारी सरकार ने कैबिनेट से उस एग्रीमेंट को रिजेक्ट किया। वो कब्जा करने लगे तो कोर्ट से स्टे लिया। ये हाल इनके भ्रष्टाचार के हैं। ये सुनना नहीं चाहते थे इसलिए बाहर चले गए।
ये कहते है होटल बेच दिया, ऐसा कुछ करना होता तो कैबिनेट में लाते। हम बेचने नहीं बनाने आए हैं।
सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए और पारदर्शिता लाने के लिए एक्ट लाया जाएगा। इसके लिए विधि विशेषज्ञों से चर्चा की जाएगी। इस पर गंभीरता से विचार करेंगे।
जहां चेनलाइजेशन कर दी गई है वहां फिर से खनन की इजाजत नहीं दी जाएगी। इसके लिए नीति बनाई जाएगी। क्योंकि इससे भारी नुकसान झेलना पड़ता है। जंगल बचाने के लिए भी विचार किया जा रहा है कि जंगल कितने समय तक प्रतिबंध लगे और कितना खोले जाए। इसके लिए नीति बनानी होगी।
हमारी सरकार हर तरह से पारदर्शी है और सभी अधिकारी कर्मचारी निष्पक्षता और ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं। अभी सिस्टम में और पारदर्शिता लाने की जरूरत है।
विपक्ष की अनुपस्थिति में सरकार की ओर से हर्षवर्धन चौहान ने निंदा प्रस्ताव पेश किया जिसे ध्वनिमत से स्वीकार कर लिया गया।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल में किराए के "निजी भवनों" में चल रहे हैं 13142 "सरकारी कार्यालय"

Fri Dec 20 , 2024
एप्पल न्यूज, धर्मशाला विधायक विपिन सिंह परमार के प्रश्न के सवाल के लिखित जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि 30 जून, 2024 तक विभिन्न विभागों, बोर्डों व निगमों के अधीन 13,142 कार्यालय निजी भवनों में किराए पर चल रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि अकेले महिला एवं बाल विकास विभाग […]

You May Like