एप्पल न्यूज़, शिमला
बिलासपुर और सोलन में सीमेंट फैक्ट्री बंद करने के विवाद को लेकर आज शिमला में कंपनी के प्रतिनिधियों और ट्रक ऑपरेटरों के बीच प्रधान सचिव ट्रांसपोर्ट की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
इसमें सैद्धांतिक तौर पर दोनों कंपनियां सीमेंट फैक्ट्री को खोलने को लेकर राजी हो गई है और अगले 10 दिनों के भीतर फैक्ट्रीज खुलने की संभावना बताई जताई रही है।
प्रधान सचिव ट्रांसपोर्ट आरडी नजीम ने बताया कि माल भाड़े को लेकर कंपनी और ट्रक ऑपरेटरों के बीच विवाद चल रहा है।
वर्तमान में हाई कोर्ट की गाइडलाइन के बाद जो माल भाड़ा तय किया गया है उसमें कंपनियों का कहना है कि वह बहुत ज्यादा है उसे फिर तय किया जाना चाहिए।
सरकार ने इसको लेकर फार्मूला निकालने को लेकर सहमति जताई है। सोलन की सीमेंट कंपनी ने फैक्ट्री खोलने को लेकर सहमति जताई है जबकि बरमाना सीमेंट फैक्ट्री ने 10 दिन के भीतर जवाब देने को कहा है।