एप्पल न्यूज, सीआर शर्मा आनी
हिम संस्कृति संस्था का वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह बुधबार को पुराना अस्पताल सभागार में बड़ी धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम मे तहसीलदार आनी रमेश राणा ने बतौर मुख्यातिथि और समाज सेवी घनश्याम शर्मा ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील कल्याण अधिकारी मंजुला शर्मा ने की। संस्था के अध्यक्ष शिवराज शर्मा ने
मुख्यातिथि सहित सभी विशिष्ट अतिथियों को टोपी व बैच पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने संस्था की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर. संस्था की पिछले 24 वर्षों की विभिन्न गतिविधियों और उपलब्धियों को गिनाया।
इस मौके पर आनी ब्लॉक के वरिष्ठ नागरिक मोतीराम शर्मा और बेस्ट टीचर का अवार्ड राजकीय कन्या विधालय आनी के शिक्षक राकेश कुमार ठाकुर को दिया गया। जबकि बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड हिमालयन मॉडल स्कूल आनी के छात्र हितेश . जिया बंसल.दिव्याश तथा वंशिका ठाकुर को दिया गया।
वहीं लोरेन्स पब्लिक स्कूल आनी के छात्र हर्षित ठाकुर व यशस्वी को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार खनाग स्कूल की छात्रा अनामिका. क्षितीज भारती. सुजल . तथा खुशबू को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। देव संस्कृति के संरक्षण के लिए देवता कुलक्षेत्र महादेव ओलवा के पूर्व कारदार कमलेश शर्मा को पुरस्कृत किया गया।
वहीं ब्रह्मा आईटीआई की छात्रा तनु को भी पुरस्कृत किया गया। स्वच्छता अभियान . सामाजिक कार्य के लिए महिला मंडल बटाला की प्रधान तारा देवी.महिला मंडल ढमाहर को और आपातकाल में बेहतर सेवाओं के लिए अग्निशमन केंद्र संचालक आनी सतीश वर्मा को सम्मानित किया गया।
डिग्री कॉलेज की छात्रा आरती ठाकुर और रचना ठाकुर को खेल पुरस्कार 2024 से नवाजा गया। जबकि गौसेवा संरक्षण व समाजसेवा के लिए घनश्याम शर्मा को मुख्यातिथि तहसीलदार रमेश राणा के कर कमलों से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच का संचालन मधु शर्मा ने किया।
मुख्यातिथि तहसीलदार रमेश राणा ने कहा कि आउटर सिराज के हर गांव के छात्र शिक्षा व खेलों मे सबसे आगे निकल रहे हैं और सरकारी व निजी क्षेत्र में भी अपना कैरियर संवार रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी होनहार छात्र जीवन में एक लक्ष्य लेकर चलें और आगे बढ़ें। उन्होंने सभी पुरस्कृत छात्रों को बधाई दी।
कार्यक्रम में उपमंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शशिकांत शर्मा ने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सभी से नित्य योग कर.खानपान के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। तहसील कल्याण अधिकारी मंजूला शर्मा ने विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी साँझा की।
इस कार्यक्रम मे तहसीलदार् रमेश राणा. बीएमओ आयुष डॉक्टर शशिकांत शर्मा. तहसील कल्याण अधिकारी मंजूला शर्मा. गर्ल्ज स्कूल के शिक्षक राकेश कुमार ठाकुर. कारदार कमलेश शर्मा. राजेश शर्मा. संस्था के अध्यक्ष शिवराज शर्मा. उपाध्यक्ष विनय गोस्वंमी तथा सचिव चमन शर्मा सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।