एप्पल न्यूज शिमला
हिमाचल प्रदेश की राज्य सभा की एक सीट के लिए आज दिनाँक 8 फरवरी, 2024 को चुनाव सम्बन्धी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश की एक राज्य सभा सीट सांसद जगत प्रकाश नड्डा के दिनाँक 2 अप्रैल, 2024 को अपनी पदावधि की समाप्ति पर निवृत होने के फलस्वरूप रिक्त हो रही है।
उक्त रिक्त स्थान पूर्ति हेतु आज अधिसूचना राज्य सभा चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी एवं सचिव विधान सभा यशपाल शर्मा द्वारा जारी कर दी गई है।
चुनाव हेतु नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2024 है जबकि नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 16 फरवरी, 2024 है।
नाम वापिस लेने की अंतिम तिथि मंगलवार, 20 फरवरी, 2024 है।
मतदान की तिथि मंगलवार 27 फरवरी, 2024 निर्धारित है जबकि मतदान का समय प्रात: 9 बजे से सायं 4 बजे तक रहेगा।
मतगणना 27 फरवरी, 2024 मंगलवार के दिन सायं 5 बजे होगी जबकि निर्वाचनों की समस्त प्रक्रिया की सम्पन्नता की तिथि 29 फरवरी, 2024 निर्धारित है।