IMG_20250501_120218
IMG-20250530-WA0009
file_00000000784861f8b70cfecce65018fe (1)
previous arrow
next arrow

स्नो मैराथन में भारतीय सेना के शाबीर हुसैन ने जीता “फुल मैराथन” का खिताब

file_00000000934c61f8b77af5384f2a351e
file_00000000a3d461f9a909a929a40f939d
file_0000000006c861fb9906286a4ab087a2
file_000000006e746230a2a51781dd51f8fa
previous arrow
next arrow

देश विदेश से जुटे 200 से अधिक धावकों ने लिया चार कैटेगरियों में भाग

हिमाचल पर्यटन का उद्देश्य लाहौल को लाये विश्व टूरिस्ट और एडवेंचर मानचित्र पर

एप्पल न्यूज, मनाली/कुल्लू

भारतीय सेना के शाबीर हुसैन ने तीसरी स्नो मेराथन को अपने नाम कर लिया है। लद्दाख स्काउट्स के इस जवान ने मनाली के निकट जना फाल्स की बर्फीली पहाड़ियों में आयोजित इस स्नो मेराथन की 42 किलोमीटर की फुल मेराथन की दूरी 03ः58ः21 समय में पूरी की। महिलाओं के वर्ग में मनाली की तेनजिन डोल्मा ने 04ः35ः13 का समय दर्ज कर फुल मेराथन जीती ।
गत दिनों लाहौल में हो रहे हिमखलन के चलते स्नो मेराथन के वार्षिक आयोजन को  सिस्सू में अवरुद्ध सड़कों के कारण नहीं किया जा सका। बावजूद इसके आयोजकों और देश विदेश से जुटे प्रतिभागियों के जोश में कोई कमी देखने को नहीं मिली और स्नो मेराथन को जना फाल्स की बर्फीली पहाड़ियों में स्थानतरित कर दिया गया।


स्नो मेराथन का आयोजन रीच इंडिया और हिमाचल पर्यटन विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया था जिसमें देश और विदेश के चार कैटेगरियों में 200 से भी अधिक धावकों ने दम खम दिखाया। इस आयोजन में रुस, अमेरिका, यूके और श्रीलंका के धावकों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज की।

01ः29ः14 की टाईमिंग के साथ भारतीय सेना के सेवांग नांगदन ने हाफ मेराथन जीती जबकि महिला वर्ग में 02ः45ः58 की टाईमिंग दर्ज कर हेमलता ने यह खिताब अपने नाम किया।

दस किलोमीटर की रेस में भी भारतीय सेना के ही बाजी मारी जिसमें 48ः47 की टाईमिंग के साथ जिग्मेंट स्टबडन प्रथम स्थान प्राप्त विजेता के रुप में उभरे जबकि महिला वर्ग में साक्षी ने 01ः12ः34 समय के साथ पहले स्थान पर रही। पांच किलोमीटर की स्पर्धा मे अरमान ठाकुर ने बाजी मारी

आयोजक राजीव कुमार और गौरव शिमर ने बताया बहुत कम समय में स्नो मेराथन ने देश के एडवेंचर स्पोर्ट्स कैलेंडर में अपना नाम दर्ज कर लिया है। देश विदेश से जुटे 200 से भी अधिक मेराथनर्स इस बात का सूचक हैं कि लाहौल की बर्फीली पहाड़ियों में हर धावक स्नो मेराथन का अनुभव लेना चाहता है।

इस वर्ष भारतीय नौसेना के 25 सेलर्स (नाविकों) के साथ भारतीय सेना के 15 लद्दाख स्काउट्स के जवानों ने भी स्नो मेराथन में शिरकत की । गोवा, चैन्नई, विशाखापट्टनम, कोलकाता व देश के कोने कोने से आये प्रतिभागियों ने इस आयोजन का सफल बनाया।

इवेंट एग्जीक्यूशन हेड राजेश चंद ने बताया कि हम आयोजकों ने सिस्सू में ग्राउंड जीरो पर स्नो मेराथन के लिये हर संभव प्रबंध किये परन्तु निरंतर बर्फबारी और हिमखलन के समक्ष विवश रहे।

उन्होने उम्मीद जताई आगामी संस्करणों में वे ओर योजनाबद्ध तरीके से इस आयोजन का सफल बनाने का प्रयास करेंगें। धावकों के साथ किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिये फोर्टिस हस्पताल के डाक्टरों की टीम एम्बुलेंस के साथ तैनात थी।

पर्यटन विभाग का प्रयास भी ऐसे सहासिक आयोजनो के साथ लाहौल की खूबसूरती को पर्यटकों और खेल प्रेमियों के बीच लोकप्रिय बनाकर विश्व मानचित्र पर लाया जाये।

कारपोरेट जगत की ओर से इस खेल के प्रति रुचि वर्ष दर वर्ष बढ़ती जा रही है जो कि स्नो मेराथन और धावकों के लिये शुभ संकेत है। इस आयोजन को इस संस्करण में फोर्टिस होस्पिटल, कैंपस शूज, पोलराईड, फास्टएंडअप, रेडबुल और यंग गियर वाचिस का समर्थन प्राप्त था। 

Share from A4appleNews:

Next Post

दृढ़ता से हर चुनौती का सामना कर आत्मनिर्भर हिमाचल की परिकल्पना को करेंगे साकार- मुख्यमंत्री

Mon Mar 11 , 2024
एप्पल न्यूज, सोलन मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुराना बस अड्डा सोलन में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल का सुनहरा भविष्य सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न योजनाएं और नीतियां बनाकर कार्यान्वित कर रही है। सरकार भ्रष्टाचार के दरवाजे बंद करके प्रदेश के संसाधनों […]

You May Like