एप्पल न्यूज, शिमला
हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। राजधानी शिमला में सुबह से बादल छाए हुए है तो वन्ही रोहतांग दर्रा, कोकसर, सिस्सू सहित लाहौल की अन्य ऊंची चोटियों पर हिमपात शुरू हो गया है।
मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
पहले मौसम विभाग ने 19 और 20 फरवरी को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था लेकिन अब पश्चिमी विक्षोभ की ज्यादा सक्रियता को देखते हुए 19 फरवरी को ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी हिमपात के साथ निचले व मध्यवर्ती इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
प्रदेश में 22 फरवरी तक मौसम खराब रहेगा। इस दौरान हिमाचल के कई इलाकों में तेज हवाए और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग ने 20 फरवरी को भी हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आंधी, तेज बारिश और बर्फबारी लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 21 फरवरी के बाद मौसम में सुधार की संभावना है।