एप्पल न्यूज़, जोगिन्द्रनागर
हिमाचल एकता मंच कुल्लू द्वारा करोना महामारी में काम करने पर पूरे हिमाचल में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है । जोगिंद्रनगर से सुभाष राणा पहाड़ी लोक गायक व समाज सेवक हैं। जोगिंदर नगर में इन्होंने संकट के समय 1000 लोगों को मास्क व 20,000 रुपये से लोगों की सहायता की।राणा ने कहा कि वह अपनी कमाई में से जो कुछ हो सकता वह कर रहे हैं साथ ही अपने गाने के माध्यम से पूरे हिमाचल देश प्रदेश को जागरूक भी किया है। अलग-अलग चैनलों के माध्यम से लोगों को सुरक्षित रहने के उपाय गाने के जरिए बताए। अब तक यूट्यूब के माध्यम से चार लाख लोगों ने गाने को सुना है।
उन्होंने सम्मान के लिए हिमाचल एकता मंच का आभार जताया। परंतु सरकार व प्रशासन से नाराज है कि कलाकारों के लिए कोई भी योजना सरकार नहीं बना रही है। इस महामारी में वह बिल्कुल बेरोजगार से हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों तक सहायता पहुंचनी चाहिए वहां पहुंच नहीं पा रही है और जिनकी पहुंच प्रशासन और राजनेता तक है उन्हें फायदा मिलता है और गरीब लोगों को कोई पूछता नहीं है। इसलिए उन्होंने मीडिया में ना आकर गुपचुप तरीके से पूरे हिमाचल और अपने लोगों में काम किया और उनकी सहायता की।