एप्पल न्यूज, सुरेन्द्र जम्वाल घुमारवी बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सत्र 2019-2020 का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया उसमें होली हार्ट पब्लिक स्कूल का परिणाम सराहनीय रहा है ।
विद्यालय के 21छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया है इनमें से 20छात्र प्रथम श्रेणी मेंं उत्तीर्ण हुए है । परीक्षा परिणाम से गदगद् स्कूल प्रबंधन ने सादे समारोह में मेधावी छात्रों को शाबाशी दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं।
स्कूल की मुख्याध्यापिका नीलम शर्मा ने बताया कि दिशा मनकोटिया ने 679अंक,अक्षित सामा ने 664, कोमल शेखर 630,आर्यन ने 627,वंशिका ने 618,केशव सामा 594,अनन्या और तनिशा ने 592,अंशुल सेठी ने 577,ईशिता ने 536,अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
स्कूल मुख्याध्यापिका ने छात्रों को शुभकामनाएँ देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.है ।इस उपलब्धि के लिए मेधावी छात्रों ,अभिभावकों तथा स्टाफ को बधाई दी और बच्चों को इसी प्रकार मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया हैं।