एप्पल न्यूज़, कुल्लू
जिलाधीश डाॅ. ऋचा वर्मा ने सभी जिलावासियों से अपील की है कि वे लाॅकडाउन एवं कर्फ्यू में ढील के दौरान बिलकुल भी लापरवाही न बरतें और मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलंे।
उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन एवं कर्फ्यू में ढील का यह कतई मतलब नहीं है कि जिला में कोरोना संक्रमण का खतरा टल गया है। कोरोना को पूरी तरह हराने के लिए हमें मास्क के प्रयोग, नियमित रूप से हाथ धोना या सेनिटाइज करना और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी सावधानियों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना होगा।
डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई में जिलावासियों ने प्रशासन का भरपूर सहयोग किया है। जिला को कोरोनामुक्त बनाने के लिए सभी लोग सरकार एवं प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और घर से बाहर निकलते समय विशेष एहतियात बरतें।
मंगलवार दोपहर बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला के सभी खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक में जिलाधीश ने विकास कार्यों की समीक्षा के अलावा लाॅकडाउन एवं कफ्र्यू के नियमों की अनुपालना पर भी विशेष जोर दिया। डाॅ. ऋचा वर्मा ने खंड विकास अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इन नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए पंचायत जनप्रतिनिधियों का सहयोग लें। उन्होंने पंचायत जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को मास्क के प्रयोग के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।