IMG_20250414_113426
IMG_20250414_113426
previous arrow
next arrow

सुक्खू 28 हज़ार नौकरियां देने की बात कहकर प्रदेश की जनता को परोस रहे हैं “सफेद झूठ”- बिंदल

एप्पल न्यूज, देहरा कांगड़ा

देहरा विधान सभा क्षेत्र के उपचुनाव में नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिन्दल ने कहा कि मुख्यमंत्री 28000 नौकरियां देने की बात कहकर प्रदेश की जनता को सफेद झूठ परोस रहे हैं।

उन्होनें कहा कि 28000 नौकरियां देना तो दूर 28 नौकरियां भी वर्तमान कांग्रेस की सरकार ने जनता को नहीं दी है। दिसम्बर 2023 में चुनाव के समय पहली कैबिनेट में सालाना एक लाख नौकरियां देने की गारंटी दी गई और अब डेढ़ साल बाद एक भी नौकरी न देकर सफेद झूठ बोलकर जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम किया जा रहा है।
डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि प्रदेश की जनता यह जानना चाहती है कि 30 हजार करोड़ का कर्ज ले चुकी प्रदेश सरकार 9000 करोड़ का कर्ज और लेने जा रही है।

बावजूद इसके प्रदेश में विकास कार्य ठप्प पड़े हैं तो क्या यह लोन की राशि मित्रों के टोले की भलाई के लिए ली जा रही है ? क्योंकि बकौल मुख्यमंत्री प्रदेश का खजाना खाली है इसलिए विकास कार्य नहीं किए जा सकते।
डाॅ बिन्दल ने कहा कि तीन उपचुनावों के मद्देनजर प्रदेश सरकार द्वारा झूठ बोलने का काम फुल स्पीड से चला हुआ है। देहरा की जनता को मायाजाल व भ्रमजाल में बांधने के लिए सरकार ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है।

देहरा का उपचुनाव कांग्रेस पार्टी न लड़कर हिमाचल की सरकार लड़ रही हैं। सारे चुनाव को अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है और अधिकारी छोटे-बड़े कर्मचारियों को, दुकानदारों को, ट्रैक्टर वालों को, जे0सी0बी0 वालों को, टैक्सी वालों को, ट्रक वालों को डराकर, धमकाकर वोट प्राप्त करने के जुगाड़ में लगे हुए हैं।
डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि देहरा का उपचुनाव भय और आतंक के साये में लड़ा जा रहा है परन्तु देहरा की जनता अपने बेटे होशियार सिंह को जीताने का मन बना चुकी है।

उन्होने कहा कि नालागढ़ में गुंडागर्दी बनाम अच्छा सेवक, गुंडागर्दी बनाम समाज सेवक चुनाव बन गया है और भाजपा उम्मीदवार केएल ठाकुर को जीताने में नालागढ़ की जनता जुट गई है।

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव सीधा-सीधा एक तरफा भाजपा उम्मीदवार आशीष शर्मा के पक्ष में खड़ा है और आशीष को आशीर्वाद देने का मन हमीरपुर की जनता ने बना लिया है।

Share from A4appleNews:

Next Post

शिक्षा मंत्री ने खड़ा पत्थर-जुब्बल में किए 11 करोड़ से अधिक राशि के उद्घाटन

Sun Jul 7 , 2024
एप्पल न्यूज, जुब्बल शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जुब्बल प्रवास के दौरान 11 करोड़ रुपये से अधिक राशि की लागत से निर्मित विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन एवं लोकार्पण किए।उन्होंने खड़ा पत्थर में 2 करोड़ 84 लाख रुपए की लागत से निर्मित पेयजल आपूर्ति योजना का उद्घाटन किया, जिससे ग्राम पंचायत […]

You May Like

Breaking News