विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने का आज पांचवा दिन है।
दोनों प्रमुख दलों भाजपा और कांग्रेस के कई प्रत्या-रु39याी आज अपना नामांकन
पत्र दाखिल करेंगे। भाजपा की ओर से -रु39याहरी विकास मंत्री सुरे-रु39या भारद्वाज, ग्रामीण
विकास व पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री राजीव सैजल,
सामाजिक न्याय व आधिकारिता मंत्री सरवीण चैधरी, -िरु39याक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर,
उर्जा मंत्री सुखराम चैधरी, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार और विधानसभा
उपाध्यक्ष हंसराज सहित 46 प्रत्या-रु39याी अपने-ंउचयअपने विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्र
दाखिल करेंगे। इस दौरान पार्टी के वरि-ुनवजयठ नेता भी मौजूद रहेंगे।
दूसरी ओर भाजपा छोड़कर कांग्रेस में -रु39याामिल हुए खिमी राम आज बंजार
में, हरी-रु39या जनार्था -िरु39यामला -रु39याहर और विक्रमादित्य ंिसंह -िरु39यामला ग्रामीण सहित अनेक
नेता अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

Next Post
ढोल नगाड़ों के साथ नामांकन भरने शिमला पहुंचे कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने किया जीत का दावा
Fri Oct 21 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और उम्मीदवारो ने नामांकन भरना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को शिमला ग्रामीण विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ढोल नगाड़ों के साथ नामांकन भरने के लिए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने ग्रामीण एसडीएम के समक्ष अपना […]
