IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

लवी मेला की पहली सांस्कृतिक संध्या में विक्की चौहान, हनी नेगी और स्थानीय कलाकारों ने बिखेरा रंग

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, रामपुर बुशहर

अंतरराष्ट्रीय लवी मेला रामपुर–2025 की पहली सांस्कृतिक संध्या आज बड़ी धूमधाम के साथ आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश 7वां राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक नन्द लाल ने शिरकत की।

कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, भजन मंडली रामपुर द्वारा भक्ति गीतों की मधुर प्रस्तुतियों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

सुप्रसिद्ध गायिका गीता भारद्वाज, लोकप्रिय कलाकार हेमन्त शर्मा, हनी नेगी और विक्की चौहान ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट और नृत्य से अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। रात 10 बजे तक पूरा लवी मैदान संगीत और उल्लास से गूंजता रहा।

इस अवसर पर उपायुक्त एवं अंतरराष्ट्रीय लवी मेला समिति के अध्यक्ष अनुपम कश्यप ने मुख्य अतिथि व उनकी धर्म पत्नी को पारंपरिक टोपी पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि लवी मेला केवल व्यापार और सांस्कृतिक आदान–प्रदान का पर्व नहीं, बल्कि बुशहर की समृद्ध विरासत और लोक संस्कृति का जीवंत प्रतीक है।

कार्यक्रम के दौरान डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, कमला मेमोरियल पब्लिक स्कूल, स्प्रिंगडेल पब्लिक स्कूल सहित विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

इस मौके पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा, एस.डी.एम. रामपुर हर्ष अमरेन्द्र सिंह, डी.एस.पी. नरेश शर्मा, जिला परिषद सदस्य बिमला शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष मुस्कान नेगी, तथा सतलुज जल विद्युत निगम के अतिरिक्त महाप्रबंधक बृज राज उपाध्याय सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share from A4appleNews:

Next Post

भारत का मान बढ़ाया, हिमाचल के एथलीट बलवीर सिंह ने एशियन मास्टर्स गेम्स में जीते 3 मैडल

Wed Nov 12 , 2025
एप्पल न्यूज़, शिमलाहिमाचल प्रदेश के प्रतिभाशाली एथलीट एलपीएल बलवीर सिंह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। बैंकॉक में आयोजित एशियन मास्टर्स गेम्स में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदक अपने नाम किए। 5 से 9 नवम्बर तक आयोजित इस […]

You May Like

Breaking News