जगत सिंह नेगी ने निगुलसरी भू-स्खंलन प्वांइट का किया निरीक्षण

एप्पल न्यूज, शिमला

राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज गत रात राष्ट्रीय उच्च मार्ग-05 में निगुलसरी के समीप बाधित हुई सड़क का औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि बहाली कार्य में लगे अधिकारियों एवं मजदूरों का मनोबल बढ़ाया तथा उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।


उन्होंने राष्ट्रीय उच्च मार्ग-05 के अधिकारियों एवं मशीन ऑपरेटरों से सीधा संवाद स्थापित किया और उनके प्रयासों की सराहना की जिससे जनजातीय जिला किन्नौर के लोगों को राहत मिल सके तथा कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में कार्य करने के लिए उनके हौंसले को सलाम किया तथा जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
कैबिनेट मंत्री ने निगुलसरी प्वांइट से बड़ा-कम्बा स्पेन को शीघ्र दुरूस्त करने के निर्देश दिए ताकि आपदा के समय किसान एवं बागवान अपनी नकदी फसलों को सब्जी मण्डी तक पहुंचा सके।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, एस.डी.पी.ओ भावानगर राज कुमार, जिला परिषद सदस्य हितैष नेगी, राष्ट्रीय उच्च मार्ग-05 प्राधिकरण के अधिकारीगण, पंचायत जन-प्रतिनिधि एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

भाजपा जीती कांग्रेस हारी, सत्ता का दुरुपयोग पड़ा कांग्रेस पर भारी, कांग्रेस के किया सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग- बिंदल

Fri Jul 19 , 2024
एप्पल न्यूज़, ऊना भाजपा प्रदेश पदाधिकारी बैठक जिला ऊना कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, सह प्रभारी संजय टंडन, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर विशेषरूप से उपस्थित रहे |भाजपा […]

You May Like