एप्पल न्यूज़, शिमला
राजधानी शिमला के टूटीकंडी में परिवहन निगम की बस ने दो युवकों को टक्कर मार दी है और बस चालक फरार हो गया है। युवकों की हालत गभीर है और उन्हें आइजीएमसी इलाज के लिए लाया गया है।
बताया जा रहा है ये युवक बद्दी के रहने वाले है और शिमला किसी परिवारिक आयोजन में हिसा लेने आए थे। यह युवक सड़क किनारे चल रहे थे और टूटीकंडी की ओर से रफ्तार से आ रही hrtc की बस ने इन्हें कुचल दिया और बस भी सड़क से निचे लुढ़क गई।
वही बस चालक मौके से फरार हो गया और लोगो ने युवकों को बस के निचे से निकाल कर आईजीएसमी अस्पताल ले गए। वही मौके पर पुलिस भी पहुची है और जांच की जा रही है।
वन्ही परिजनों का कहना है कि बच्चे सड़क किनारे घूम रहे थे और पीछे से तेजी से आ रही hrtc की बस ने टक्कर मार दी और चालक फरार हो गया है।
बाइट,,,परिजन