एप्पल न्यूज, शिमला
हिमाचल प्रदेश में भी सेवारत “महिलाओं” को अब 180 दिन के बजाय “730 दिन” का “मातृत्व अवकाश” मिलेगा। प्रदेश सरकार की ओर से आज जारी अधिसूचना के अनुसार 730 दिन का ये अवकाश महिलाओं को अपने पूरे सर्विस के दौरान मिलेगा न कि एक बार।
यही नहीं पहले 365 दिन का 100% वेतन प्राप्त होगा जबकि अगले 365 दिन में 80% वेतन दे होगा। इसके अतिरिक्त अन्य शर्ते और नियम अधिसूचना में लिखित हैं।